70–80 और 90 के दशक के शीर्ष अभिनेताओं में शुमार कादर खान साहब अब हमारे बीच नहीं है. कादर खान ने 1973 में अपनी फिल्म में डेब्यूट राजेश खन्ना के साथ किया था जिसके बाद उन्होंने लगातार बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
कादर खान साहब बेहद कम फिल्मों में लीड रोल में नजर आए लेकिन उन्होंने फिल्म में काम किया उसमें चार चांद लगा दिए. कई फिल्में तो ऐसी रही जो कादर खान की वजह से सक्सेस हो सकी.
बता दें कि कादर खान ने एक अभिनेता के अलावा कॉमेडियन, स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर के तौर पर भी लंबा सफर तय किया था. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना अमर योगदान दिया है लेकिन यह बात बहुत कम जानते हैं कि कादर खान का जन्म 1937 में काबुल अफगानिस्तान में हुआ था. वह एक अमीर परिवार से तालुकात नहीं रखते थे. लेकिन उन्होंने अपने दम पर अपने सपनों की दुनिया बनाई थी.
वह एक गरीब परिवार से तो तालुकात रखते ही थे साथ ही बेहद कम अवस्था में उनके भाइयों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि कादर खान का परिवार अपनी जेब में ₹100 लेकर अफगानिस्तान से मुंबई आया था. कादर खान का परिवार प्रवासी अफगानिस्तानियों में से था जिन्हें अपना देश छोड़ना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने मुंबई के कमेटी पुरा इलाके में शरण ली थी. लेकिन इतना होने के बावजूद भी वह भटके नहीं और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.
View this post on Instagram
इतनी संपत्ति के मालिक थे कादर खान !
बॉलीवुड में अपना करियर सेटल करने के बाद कादर खान ने एक से बढ़िया एक फिल्मों में काम किया. जिसके बाद उन्होंने अजरा खान से शादी की जिन से उनको तीन बेटे सरफराज खान, शहनवाज खान और कुदुस्स खान हुए. कादर खान 2017 तक बॉलीवुड में एक्टिव थे. इस दरमियान वह लगभग 70 करोड़ संपत्ति के मालिक बन चुके थे जिसमें उनके मुंबई के तीन और कनाडा में दो एक घर भी थे.
View this post on Instagram
कादर खान की मृत्यु 31 दिसंबर 2018 को कनाडा के टोरंटो शहर के एक हॉस्पिटल में हुई. मृत्यु के वक्त उनकी उम्र लगभग 81 साल थी. कादर खान महंगी कारों का शौक भी रखते थे और वह बीएमडब्ल्यू में घूमा करते थे. उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल में कभी कंजूसी नहीं की और अपने छोटे बेटे के लिए कई कारें खरीदी थी. इसके अलावा उन्होंने अपने बेटों के लिए रेंज रोवर भी खरीदी थी. इसके अलावा कई एनजीओ से भी जुड़े थे जहां वह पैसे दान किया करते थे.