सिंगर कनिका कपूर का बॉलीवुड में काफी बोलबाला है. वह बॉलीवुड में अपने गानों के लिए विशेष तौर पर पहचानी जाती है और उन्होंने कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है. हमेशा खुशनुमा और मजबूत महिला के तौर पर खड़ी रहने वाली कनिका कपूर का वास्तविक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
उन्हें देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कनिका का जन्म 21 अगस्त 1978 को लखनऊ में हुआ था इस हिसाब से अब वह 43 वर्ष की हो चुकी है. कनिका एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती थी लेकिन कम उम्र में ही उन्होंने सिंगर बनने का सपना देख लिया. वह केवल 8 वर्ष की थी तब उन्होंने संगीत सीखा था.
कर ली थी बेहद कम उम्र में शादी !
रिपोर्ट के मुताबिक कनिका जब 18 साल की थी तब उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया था. उन्होंने साल 1997 में ही शादी करने का फैसला लिया और साल 1998 में शादी कर ली. कनिका के पहले पति का नाम राज चंडोक है और वह एक बिजनेसमैन है.
शादी के बाद वह अपने पति के साथ लंदन चली गई और उन्होंने वहां 3 बच्चों को जन्म दिया. जिनमें से एक लड़की और दो लड़के हैं. कनिका की बेटी का नाम अयाना है और बेटों के नाम समारा और युवराज है. खास बात यह है कि कनिका के सभी बच्चे ब्रिटेन की नागरिकता रखते हैं.
कनिका अपने पहले पति के साथ लगभग 15 वर्षों तक दांपत्य जीवन बिताती रहे लेकिन बाद में उन्होंने साल 2012 में तलाक का फैसला ले लिया और 2012 में वह मुंबई लौट कर आ गई. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में विशेष सिंगर के तौर पर अपनी पहचान बना ली.
अब करने जा रही है दूसरी शादी ?
हाल ही में जारी रिपोर्ट की माने तो अपने तलाक के लगभग 10 वर्षों बाद कनिका अब दूसरी शादी के बारे में सोच रही है. मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार कनिका 2022 मई में ही दूसरी शादी करने का विचार बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कनिका NRI बिजनेसमैन गौतम से लंदन में शादी करने जा रही हैं.बताया जा रहा है कि गौतम और कनिका लगभग 1 वर्ष से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने शादी का फैसला कर लिया है.
क्या है अपनी पहली शादी के बारे में कहना ?
एक इंटरव्यू के दौरान जो उनसे उनकी पहली शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पहली शादी काफी जल्दबाजी में कर ली थी. कनिका ने कहा मैं जब राज से मिली तो मुझे उनसे प्यार हुआ और हम ने शादी करने का फैसला कर लिया. शुरुआती दौर में मुझे यह काफी अच्छा लगा और 25 वर्ष की अवस्था तक मैं तीन बच्चों की मां बन गई थी.
लेकिन समय के साथ मुझे ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी कैद हो चुकी है. इस दौरान मुझे मेंटल टा’र्चर से भी गुजरना पड़ा. मैं अपना करियर बनाना चाहती थी लेकिन शादी की वजह से उस में स्पेस नहीं बचा था. आखिरकार मैंने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया और मुंबई लौट आई.