फिल्म KGF में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण देश भर में नाम कमा चुके रॉकी यानी कि यश आज दर्शकों की पहली पसंद बन चुके हैं. आशाओं के मुताबिक यश की फिल्म KGF ने शानदार कमाई की है और यह कई बड़े रिकॉर्ड बनाने में सक्षम हुई है.
ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अभिनेता यश असल जिंदगी में कैसे हैं ? उनकी लाइफस्टाइल कैसी है? वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं ? किस परिवार से ताल्लुक रखते हैं ? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए यश ने आखिरकार कितने पापड़ बेले हैं?
आपको बता दें कि अभिनेता का पूरा नाम नवीन कुमार गौड़ा है. उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के बूवन्नहली गांव में हुआ था लेकिन उनका बचपन मैसूर में बीता था. मैसूर में ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और एक अभिनेता बनने का सपना देखा था.
पिता आज भी चलाते हैं बस
आपको बता दें कि अभिनेता यश के पिता अरूण कुमार पेशे से मैसूर में कर्नाटक सड़क राज्य परिवहन निगम में बस ड्राइवर है. खास बात यह है कि अरुण कुमार ने अभी तक बस ड्राइवरी नहीं छोड़ी है और वह अपना काम करते हैं. उनका कहना है कि यही वह पेशा है जिसके चलते उनका बेटा आगे बढ़ सका. इसीलिए वह इस काम को रुचि लगाकर करना चाहते हैं.
View this post on Instagram
मैरिड जिंदगी में है सेटल
अभिनेता ने साल 2016 में राधिका पंडित से गोवा में सगाई की और बाद में बेंगलुरु में शादी कर ली थी. हालांकि यश और राधिका इसके पहले 13 साल से एक-दूसरे को जानते थे. ऐसे में अभिनेता अपनी मैरिड जिंदगी में भी काफी सेटल है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इससे पहले भी यश ने मोडलासाला, मास्टर पीस, गुगली, गजकेसरी, किरतका, ड्रामा लकी और राजा हुली जैसी सुपरहिट फिल्में दी है. फिल्म केजीएफ पार्ट बस में काम करने के लिए यश तकरीबन 6 करोड़ की फीस वसूली थी लेकिन इसके दूसरे सीजन में काम करने के लिए उन्होंने तकरीबन 30 करोड़ थी और अब वह अपनी फीस के तौर पर तकरीबन 30 करोड़ रुपए ही वसूलते हैं.
कभी दो कमरों के सरकारी घर में रहने वाले यश के पास आज दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है और उनके पास बेंगलुरु समेत देश के कई इलाकों में बड़े बंगलें हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और ऑडी जैसी कई बड़ी गाड़ियों का काफिला भी है. जिसके चलते वह बेहद शानदार जिंदगी जीते हैं.