इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वह अस्पताल के बेड पर बेहोशी की हालत में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से ही मिथुन चक्रवर्ती के फैंस के बीच में खासी उदासी छाई हुई है.
ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा ? इसके बाद से ही मिथुन चक्रवर्ती के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है.
लेकिन अब उनके बेटे ने अपने पिता के स्वास्थ्य का स्पष्टीकरण दिया है और बताया है कि वाकई में इन तस्वीरों के पीछे का सच क्या है और मिथुन चक्रवर्ती को हुआ क्या है ?
किडनी में स्टोन की समस्या से पीड़ित है मिथुन चक्रवर्ती
71 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती का स्वास्थ्य इन दिनों खराब चल रहा है और प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें लंबे समय से किडनी में स्टोन की समस्या है. जिसे आम भाषा में गुर्दे में पथरी कहा जाता है. बताया जा रहा है कि इसी वजह से मिथुन चक्रवर्ती काफी समय से ट्रीटमेंट भी ले रहे थे और अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि उनके पिता को स्वास्थ्य में समस्या के चलते बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और यहां उन्हें सही इलाज के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. फिलहाल मिथुन दा की हालत काफी स्थिर है और कुछ समय तक इलाज के बाद वह बिल्कुल फिट और फाइन हो जाएंगे.
आपको बता दें कि मिथुन दा के स्वास्थ्य से संबंधित सबसे पहले ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हुई थी जिसे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हजारा ने साझा किया था. अनुपम हजारा ने मिथुन दा की अस्पताल की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके सुखद स्वास्थ्य की कामना की थी. जिसके बाद से ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और मिथुन दा के चाहने वाले काफी चिंतित भी रहे.