21 मई 1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम को 22 साल पूरे हो चुके है। अपने वक़्त की एक बहुत ही शानदार लव स्टोरी फिल्मों में शुमार सूर्यवंशम से कई कहानियाँ जुड़ी है। फिल्म में हीरोइन की मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस सौंदर्या रघु थी। जिसके किरदार की खूब सराहना होती है। लेकिन फिल्म में अमिताभ और सौंदर्या के किरदार को लेकर भी आलोचना होती रही है।
फिल्म की कहानी में अमिताभ बच्चन ने दो अलग अलग किरदार में अभिनय किया था। जिसमे उन्होंने हीरा और हीरा के पिता ठाकुर भानुप्रताप सिंह का रोल किया था। फिल्म में दिखाया जाता है की हीरा (अमिताभ) अपने बचपन के प्यार गौरी (रचना बैनर्जी) को बहुत चाहते है। लेकिन गौरी हीरा को पसंद नहीं करती है। गौरी हीरा को गांव का एक अनपढ़ गंवार समझती है और उस से शादी नहीं करती है। लेकिन एक दिन हीरा की मुलाकात राधा से होती है और राधा को हीरा से प्यार हो जाता है। फिल्म में राधा का अहम् किरदार एक्ट्रेस सौंदर्या रघु ने निभाया था।
तो हम आपको इस फिल्म से जुड़े राधा पात्र की रियल लाइफ कहानी के बारे में बताते है-
एक्ट्रेस सौंदर्या रघु के बारे में-
सौन्दर्या रघु अपने समय की सबसे सफल अभिनेत्री थी। उनकी ख़ूबसूरती और अदाकारी का हर कोई फैन था। उन्होंने बहुत ही कम समय में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया था। अपनी 19 साल की उम्र में सन् 1992 में सौन्दर्या ने कन्नड़ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म “गन्धर्व” थी। इसके बाद उन्होंने तेलगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 1996 में उनकी फिल्म ‘पवित्र बंधन’ के किरदार के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
31 साल की उम्र में हो गई थी एक्ट्रेस की मौत
फिल्म में हीरा ठाकुर की प्रेमिका (राधा) का किरदार निभाने वाली सौंदर्या रघु की फिल्म के 5 साल बाद ही एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। उस वक़्त उनकी उम्र मात्र 31 साल थी। ये वाकया उस समय का है जब 2004 में लोकसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव चरम पर थे। सौन्दर्या को उनकी प्रसिद्धि के कारण उस समय चुनाव प्रचार के लिया बुलाया गया।
आंध्र प्रदेश की सीट करीमनगर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता विद्या सागर राव विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे। तब सौंदर्या 17 अप्रैल 2004 को बेंगलूर से एक चार सीट वाले प्राइवेट विमान में बैठकर चुनाव प्रचार के लिए करीमनगर जा रही थी। विमान ने जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरी और लगभग 100 फिट ऊपर जाते ही विमान क्रैश हो गया। इस विमान क्रैश में सौंदर्या और उनके भाई सहित चार लोगों की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद उनकी बॉडी भी नहीं मिली थी।
मौत के वक़्त प्रेग्नेंट थी सौंदर्या रघु-
जब पता चला की सौंदर्या इस वक़्त प्रेग्नेंट थी। तो इस खबर ने हर किसी के दिल को ग़मगीन कर दिया। किसी ने नहीं सोचा था की इस सौम्य सौंदर्या का अंत इतना दर्द देने वाला होगा। हर किसी की इस खबर से आँखे नम और दिल गम में था।
सौंदर्या ने 12 सालों में किया 114 फिल्मों में काम-
1992 से लेकर 2004 तक अपने फ़िल्मी करियर में सौंदर्या ने बहुत फिल्मों में काम किया। उस समय में किसी एक एक्ट्रेस के द्वारा सबसे ज्यादा फ़िल्में करने में सौंदर्या का नाम शुमार था। अपनी ख़ूबसूरती और अभिनय से सौंदर्या ने अपने फैंस के दिलों राज किया। उन्होंने अपने 12 साल के फ़िल्मी करियर में कुल 114 फिल्मों में काम किया। उनकी मौत के बाद अगस्त 2004 में उनकी आखरी फिल्म “Apthamitra” रिलीज हुई थी जो कन्नड़ भाषा में बनी थी।