डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म ‘लगान’ 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज होते ही इसकी कहानी ने दर्शकों के मन पर एक अनूठी छाप छोड़ी और उस वक्त में इस फिल्म ने 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है और लोग आज भी इस फिल्म को उसी चाव से देखते हैं जिससे उन्होंने 20 साल पहले देखा था. फिल्म में स्टार कास्ट के तौर पर आमिर खान और ग्रेसी सिंह नजर आए थे. इन दो मुख्य किरदारों के अलावा फिल्म जिस तीसरे किरदार को हाईलाइट करती है वह था ‘एलिजाबेथ रसैल’ का किरदार. जो एक अंग्रेजी राजकुमारी का किरदार फिल्म में निभा रही थी.
यह थी एलिजाबेथ रसेल !
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में एल्बम है दरअसल का किरदार रचेल शेली (Rachel Shelley) ने निभाया था. रचल एक ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री है और उन्होंने कई अंग्रेजी फिल्मों और सीरीज में काम किया है. आज रचल 52 वर्ष की हो चुकी है और अब शायद उन्हें पहचानना भी मुश्किल है.
वह शादीशुदा है और एक बच्चे की मां भी है. फिल्म के समय बहुत काफी यंग और खूबसूरत दिखाई दे रही थी लेकिन अब उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है. साथ ही बता दे की रचल सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव नहीं है और वह इंटरनेट की दुनिया से थोड़ी दूरी बना कर रखती है. लेकिन कुछ ही समय पहले ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें बहुत काफी चुलबुली और हसीन लग रही थी.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी
जैसा कि आप सभी जानते हैं फिल्म लगान एक ऐसे किसान भुवन की कहानी बताता है जो ब्रिटिश राज में अंग्रेजों का एक चैलेंज स्वीकार करता है. भुवन अंग्रेजी कैप्टन एंड्रयू रसैल से शर्त लगाता है कि यदि वह क्रिकेट मैच में शर्त लगाता है कि यदि वह क्रिकेट में उन्हें हरा दे तो आने वाले 3 साल तक उनके गांव वालों से किसी प्रकार का लगान नहीं लिया जाएगा.
View this post on Instagram
जिसके बाद कड़ी मेहनत के चलते गांव वाले अंग्रेजों को क्रिकेट मैच में हरा देते हैं. इस दौरान अंग्रेजों की राजकुमारी एलिजाबेथ को भुवन से प्यार हो जाता है और वह इस बात का इ’जहार उसके सामने करती है लेकिन भुवन उसके प्रपोजल को समझ ही नहीं पाता क्योंकि वह अनपढ़ है. जिसके बाद एलिजाबेथ अपने देश वापस लौट जाती है.