पिछले 18 सालों से लगातार एम.टीवी पर प्रसारित होने वाले शो रोडीज को होस्ट करने वाले रणविजय सिंह अब रोडीज का हिस्सा नहीं रहे. जी हां रणविजय सिंह अब इसके 19 सीजन में दिखाई नहीं देंगे.
इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है कि होस्ट रणविजय सिंह आखिर लंबे सफर के बाद रोडीज का साथ छोड़ दिया है. इस खबर को सुनने के बाद रणविजय सिंह के फैंस काफी ज्यादा मायूस है और यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने रोडीज क्यों छोड़ा?
रणविजय सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि एमटीवी उनके सफर का एक अहम हिस्सा है और वह एमटीवी के साथ आगे भी काम करेंगे. उन्होंने इसे अपने करियर का प्रमुख स्तंभ बताया.
शो छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बन रही थी यानी कि निर्माता टीम और रणविजय सिंह के बीच में डेट्स को लेकर समस्याएं थी इस वजह से उन्हें शो से तौबा करना पड़ा.
जब की रिपोर्ट के अनुसार रणविजय सिंह रोडीज के नए प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कुछ ज्यादा खुश नहीं थे और उनकी शो निर्माताओं के साथ अनबन चल रही थी. बीच में कुछ ऐसी खबरें भी आई थी कि फीस को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच समस्या है.
लेकिन रणविजय सिंह ने किसी भी अनबन से साफ इनकार कर दिया है. इस शो से नेहा धूपिया और प्रिंस नरूला पहले ही अलग हो चुके हैं और अब रणविजय सिंह भी अलग हो गए हैं.
वही ऐसी खबरें चल रही है कि रणविजय सिंह की जगह अब सोनू सूद रोडीज में होस्ट के साथ मेंटर की भूमिका निभाएंगे. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. रोडीज के इस सीजन की शूटिंग 14 फरवरी को साउथ अफ्रीका में शुरू होगी तब ही यह डिसीजन फाइनल हो पाएगा कि आखिर नया होस्ट कौन है?