आज जब भी किसी बड़ी सेलिब्रिटी जोड़ी के बीच में दरार आती है तो सोशल मीडिया के माध्यम से हमें चंद मिनटों में ही सारी जानकारी लग जाती है. लेकिन जब सोशल मीडिया उपलब्ध नहीं था तब भी ऐसे मामले होते आए थे बस फर्क इतना रहा कि यह सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं हो पाए इसी वजह से कई लोगों को इनके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं होती.
आज हम बात करने जा रहे हैं मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन और अभिनेता अजय देवगन की प्रीवियस लव स्टोरी के बारे में. वैसे तो आज रवीना टंडन और अजय देवगन दोनों ही अब अपनी अपनी जिंदगी की राहों पर चल पड़े हैं, और अपनी गृहस्थी चला रहे हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब रवीना और अजय एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे.
बताया जाता है कि यह 90 के दशक का शुरुआती दौर था जब बॉलीवुड में चारों तरफ रवीना और अजय की प्रेम कहानी के चर्चे हुआ करते थे. दोनों एक दूसरे के साथ स्पोट भी किये जाते थे. लेकिन इन दोनों के बीच में दरार तब पड़ गई जब अजय करिश्मा को डेट करने लगे थे. बताया जाता है कि जिस वक्त करिश्मा अजय की जिंदगी में आई थी उस वक्त अजय रवीना के साथ थे. उस वक्त छपी खबरों की मानें तो करिश्मा ने करीब दो फिल्मों से रवीना को बाहर भी करवा दिया था.
रवीना का सुसा’इड अटेम्प्ट :– बताया जाता है कि अजय के प्यार में पागल रवीना डिप्रेशन में चली गई. लंबे समय तक तनाव के कारण रवीना ने सुसा’इड करने की कोशिश तक की थी. बताया जाता है कि रवीना उस समय अजय से दूर नहीं होना चाहती थी.
क्या था अजय देवगन का कहना? यह पूरा मामला सामने आने के बाद अजय देवगन ने यह कहा था कि रवीना का सु’साइड अटेम्प्ट केवल पब्लिसिटी का बहाना था. बस वह थोड़ा लाइमलाइट चाहती थी जो उन्हें मिल गया. गौरतलब हो कि उस समय इन दोनों के बारे में कई अखबारों ने जमकर छापा था और तरह-तरह की बातें सामने आ रही थी.
जब दोनों में हुई जुबानी जं’ग :– बात यहीं ठंडी नहीं पड़ी और रवीना टंडन में अजय देवगन के बारे में खुलेआम कहना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि उस वक्त रवीना टंडन ने अजय देवगन के बारे में काफी कीचड़ उछाला था. तब अजय देवगन ने यह कहा कि ‘उसे इलाज की जरूरत है. ना वह कभी मेरी दोस्त थी, ना ही मैंने उसके साथ कभी कोई प्यार किया. यह सब उसे इमेजिन किया’. अजय ने एक इंटरव्यू में रवीना को कहा था कि अगर वह उन पर आरोप लगाना नहीं छोड़ती है. तो वह इतिहास खोल देंगे कि रवीना किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी.
बात केवल यहीं समाप्त नहीं हुई रवीना टंडन ने यह कहा था कि अजय देवगन उन्हें लगातार खत लिखा करते थे. वह बार-बार अजय देवगन द्वारा लिखे गए खतों की बात करती थी. इस पर अजय देवगन ने कहा कि मैंने रवीना को कोई खत नहीं लिखे हैं रवीना टंडन उनके नाम से खुद ही खत लिखती रहती है. अगर उनमें हिम्मत है तो वह सारे खत पब्लिक करके दिखाएं जो उनका कहना है कि मैंने लिखे हैं.