बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार रेखा अब 67 वर्ष की हो गई है. रेखा का जन्म 1954 में चेन्नई में हुआ था जिसके बाद बेहद कम अवस्था में ही उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.
बॉलीवुड में रेखा के डेब्यू के तुरंत बाद ही उनकी एक्टिंग का खुमार लोगों के चारों तरफ मुंह जबानी बोलने लगा. जल्द ही रेखा अपने समय की सबसे महंगी अदाकाराओं में शीर्ष पर पहुंच गई. रेखा 70 और 80 के दशक की सबसे मशहूर अदाकारा के रूप में उभर कर आई. जिसके बाद 90 के दशक में भी उन्होंने को स्टार के तौर पर कई बेहतरीन फिल्में दी.
अपने करियर में रेखा ने 192 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिनमें से लगभग सभी सुपरहिट रही. दिखने में बेहद सुंदर और भारतीय क्लासिक गहनों और कपड़ों में नजर आने वाली रेखा को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता लेकिन यह भी सच है कि अब रेखा की उम्र भी काफी बढ़ गई है.
समस्या यह भी है कि रेखा ने अब तक किसी से विवाह नहीं किया है हालांकि उन्होंने 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी जो 1990 में ही टूट गई. शादी नहीं करने के साथ-साथ रेखा ने अब तक किसी को भी गोद भी नहीं लिया है.
कितनी संपत्ति की मालकिन है रेखा और किसको मिलेगी वह संपत्ति?
अगर बात करें कि रेखा कितनी संपत्ति की मालकिन है तो हम आपको बता दें कि वर्तमान में रेखा के पास 40 मिलियन डॉलर से ज्यादा संपत्ति है. जिसमें रेखा की कई बड़ी प्रॉपर्टीज, बड़े बंगले और महंगी गाड़ियां शामिल है. इनके अलावा रेखा के पास मोटा बैंक बैलेंस भी है.
अगर बात करें कि यह सर्व सुख संपत्ति आखिर उनके बाद किसको मिलेगी तो सूत्रों का ऐसा कहना है कि रेखा जी अपनी सेक्रेटरी के बेहद क्लोज है. कई बार ऐसी खबर सामने आई है कि रेखा जी अपने बाद अपनी सारी संपत्ति अपनी सेक्रेटरी को देना चाहती है.
उनकी सेक्रेटरी का नाम है फरजाना और वह फरजाना के बेहद करीब है. फरजाना और रेखा लगभग पिछले 32 सालों से एक साथ है और रेखा अपने सेक्रेटरी फरजाना को अपने बेटे की तरह मानती है. उनमें वर्षों से एक गहरा तालमेल और प्रेम देखा गया है. संभवत अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है कि फरजाना ही रेखा जी की संपत्ति का अगला वारिस होगा.