डायरेक्टर एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आर आर आर इन दिनों सिनेमाघरों पर धूम मचा रही है. 25 मार्च 2022 को रिलीज होने के बाद अब तक मात्र एक हफ्ते के दरमियान इस फिल्म ने लगभग 800 करोड़ की कमाई कर ली है.
इस हिसाब से इस फिल्म को इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म बनने का मौका मिल सकता है साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बाहुबली के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. फिल्म में कई कलाकार एक साथ नजर आए हैं इसमें मुख्य रूप से राम चरण, एनटी रामा राव, आलिया भट्ट समेत अजय देवगन और अनेक अंग्रेजी कलाकार भी नजर आए हैं. इसी बीच यह बात कही जा रही है कि आलिया भट्ट अपने डायरेक्टर से नाराज हैं.
यह बात भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई कि आलिया भट्ट फिल्म में कम स्क्रीन स्पेस मिलने को लेकर काफी नाखुश है. क्योंकि इस फिल्म में उन्हें छोटा रोल दिया गया है और उसे इतनी महत्वता नहीं दी गई है. इसीलिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है. इनके अलावा यह भी कहा जा रहा था कि उन्होंने डायरेक्टर राजामौली को अनफॉलो भी कर दिया है. बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट ने सीता का किरदार निभाया है.
क्या कहा आलिया भट्ट ने ?
सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन बातों पर विराम लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस फिल्म की सभी पोस्ट इसलिए डिलीट किए क्योंकि वह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लोगों के लिए काफी फ्री और आसान रखना चाहती है.
View this post on Instagram
उन्होंने सफाई पेश करते हुए लिखा आजकल की रेंडम दुनिया में मैंने अपने बारे में सुना है कि मैंने आर आर आर की सभी पोस्ट डिलीट कर दी है क्योंकि मैं इस फिल्म से नाखुश हूं. मैं सभी से इस बारे में गुजारिश करना चाहती हूं कि वह किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं. आलिया ने आगे कहा कि वह भी यह देखकर की इंस्टाग्राम ग्रेट से मैंने पोस्ट डिलीट कर दी है.
View this post on Instagram
मैं हमेशा पुराने वीडियो पोस्ट रीअलाइन करती हूं क्योंकि मैं अपनी प्रोफाइल को काफी साफ सुथरा रखना चाहती हूं. आलिया ने आगे कहा कि मैं आर आर आर की दुनिया का हिस्सा बने इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मुझे सीता का किरदार प्ले करके काफी अच्छा लगा और राज मौली सर ने मुझे डायरेक्ट किया. मुझे बहुत अच्छा अहसास हुआ. तारक और चरण के साथ काम करके मैं खुश हूं.