इजराइल में आयोजित 70 वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की बेटी है हरनाज कौर संधू ने 21 वर्ष बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने यह मुकाम हासिल करके एक बार फिर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का परचम लहराया है.
खास बात यह भी है की अब तक यह खिताब केवल तीन भारतीय महिलाओं ने ही जीता है.जानकारी के लिए बता दें कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद प्रत्येक मॉडल को काफी सुख सुविधाएं प्राप्त होती है जब तक दूसरी मिस यूनिवर्स नहीं चुन ली जाती. इसमें शानो शौकत से लगाकर लाखों रुपए और एक सुंदर अपार्टमेंट की अनुमति भी दी जाती है. जिस में रहने और सुविधा मुहैया करवाने का खर्चा भी आयोजक ही करते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि इस स्थान पर प्रत्येक मिस यूनिवर्स 1 साल के लिए रह सकती है जिसमें उन्हें कई लग्जरी सुविधाएं प्राप्त होती है. आइए देखते हैं भारतीय मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को मिले अपार्टमेंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें!
इन खूबसूरत तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यहां एक सुंदर किचन, एक बढ़िया लिविंग रूम के साथ ही साथ एक डायनिंग एरिया और एक बेडरूम एरिया भी मुहैया करवाया जाता है. किचन एरिया में विशेष तकनीकों से धूप के लिए रसोई में मॉडल एफिक्सचर और एक सफेद खिड़की भी बनी हुई है मिस यूनिवर्स चाहे तो यहां से पर्याप्त धूप भी ले सकती है.
View this post on Instagram
इसके साथ ही साथ सफेद रंग से तैयार किया हुआ लिविंग रूम भी काफी खूबसूरत है. यहां सुंदर सी एक टी टेबल भी रखी गई है इसके अलावा पीछे की पेंटिंग भी काफी सुंदर लग रही है. मिस यूनिवर्स का बेडरूम भी काफी खूबसूरत तरीके से सजाया हुआ है जिसमें एक बड़ी सी खिड़की है जहां से न्यूयॉर्क का खूबसूरत नजारा दिखता है.
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें कि इस घर में रहने पीने और ट्रैवल करने का सारा खर्चा भी मिस यूनिवर्स को मुहैया करवाया जाता है. इसके साथ ही साथ उन्हें मेकअप आर्टिस्ट की एक टीम भी दी जाती है जो मिस यूनिवर्स के जूते कपड़े ज्वेलरी स्किन केयर और मेकअप आदि का ख्याल रखते हैं.