जिंदगी में कब कौन सा उतार-चढ़ाव आ जाए इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता! परिस्थितियां कई बार ऐसे भी हो जाती है कि हमारी मर्जी के बावजूद भी हमें कुछ काम करने पड़ते हैं. लेकिन हालात तब्दी’ल होते भी दोबारा समय नहीं लगता और हम ऊंचाइयों को भी छू सकते हैं.
हालांकि ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस बात का जीता जागता उदाहरण है शगुफ्ता रफी़क जो एक मशहूर बॉलीवुड स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर है. आज उनके पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है.
आपको बता दें कि शगुफ्ता ने ही आशिकी 2 जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है. बॉलीवुड में सैकड़ों फिल्मों की कहानियां लिख चुकी शगुफ्ता ने आवारा’पन, राज़ 2, राज़ 3, जि’स्म 2, म’र्डर 2 और आशिकी 2 जैसी फिल्मों को अपनी भाषा दी है.
लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले शगुफ्ता का जीवन काफी ज्यादा स्ट्रगल भरा था. वह बताती है कि उनके असल माता पिता कौन है यह उन्हें पता नहीं ! लेकिन उन्हें अनवरी बेगम ने गो’द लिया था और वहीं उनके लिए मां है. शगुफ्ता का कहना है कि उन्होंने अपने जन्म के बारे में तीन तरह की बातें सुनी है.
पहली तो यह कि वह मशहूर डायरेक्टर बृज सदाना की पत्नी सईदा खान की बेटी है. बृज सदाना से शादी करने से पहले ही सईदा मां बन चुकी थी. दूसरा यह कि वह एक ऐसी मां की बेटी है जिसके एक अमीर व्यक्ति से तालु’कात हुआ करते थे. तीसरा यह की उसके पै’दा होते ही उसके असल माता पिता ने उन्हें फेंक दिया था.
ऐसे में अनवरी बेगम ने ही उन्हें अपनी बेटी का नाम दिया. शगुफ्ता बताती है कि वह जब 12 साल की थी तब वह कत्थक डांस सीख चुकी थी और प्राइवेट पार्टियों में डांस करने जाती थी. जब वह 17 साल की थी तब बहुत प्रॉस्टि’ट्यूशन के काम में आ चुकी थी और 27 साल की होने तक उन्होंने यह काम किया था. लेकिन बाद में वह यह काम छोड़कर दुबई में डांसर बनने के लिए चली गई थी. ऐसे में महेश भट्ट ने उन्हें अपना सहारा दिया था और महेश भट्ट ने ही शगुफ्ता को लिखने का मौका दिया था.