बादशाह के नाम से जाने जाने वाले लाखों दिलों के असल जिंदगी बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग बेहद बड़ी है. उनकी एक्टिंग आज भी दर्शकों के दिल पर राज करती है और लोग उन्हें सिनेमा पर देखने के लिए काफी बेताब है.
हालांकि पिछले कुछ समय से शाहरुख खान की कोई भी बड़ी फिल्म नहीं आई है. हालांकि इसका कारण कहीं ना कहीं कोरोना का प्रभाव भी रहा है. लेकिन अब शाहरूख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं और वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के लिए बहुत मेहनत भी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है यह फिल्म शाहरुख खान की अब तक की सभी फिल्मों में बेहतरीन रहने वाली है. इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
जिसमें शाहरुख खान दर्शकों से यह अपील करते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर उनकी फिल्म पठान नहीं चली तो उनका घर ‘मन्नत’ बिक जाएगा. ऐसे में कई यूजर्स ने लिखा है कि आइए शाहरुख खान की घर बेचने में मदद करें. जिसके बाद इस पोस्ट की जांच की गई तो पता लगा कि शाहरुख खान ने इस तरह की कोई अपील नहीं की है.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी फिल्म !
जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है. वहीं फिल्म में शाहरुख खान के साथ दिग्गज अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता जॉन अब्राहम, अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और अभिनेता आशुतोष राणा भी नजर आएंगे.
View this post on Instagram
इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. शाहरुख खान की फैन इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है वही कुछ ट्रोलर्स फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं. हालांकि ऐसा करने के पीछे उनके कारण कुछ खास विशेष नहीं है. लेकिन बावजूद इसके सोशल मीडिया पर लोग फिल्म पठान को लेकर विभिन्न तरह की बातें बना रहे हैं.
जिनमें से कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शाहरुख खान चाहे जो करले यह फिल्म नहीं चलने वाली. वही शाहरुख खान के फैंस दावा कर रहे हैं कि फिल्म पठान साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार होगी. गौरतलब है कि इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.