बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी सीमा सचदेव से तलाक लेने का फैसला कर लिया है और पति पत्नी अपनी 24 साल पुरानी शादी को तोड़ने जा रहे हैं.
कपल ने साल 1998 में एक दूसरे से शादी की थी और दोनों दो बच्चों के माता पिता है. उनके दो बेटे हैं जिनमें बड़े बेटे का नाम निर्वाण खान है वहीं छोटे का नाम योहान खान है. लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद अब दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है.
गौरतलब है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे से दूर रह रहे थे और इनके बीच में काफी अन’बन चल रही थी. इसी बीच दोनों के फैंस कपल के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां जुटाने में लगे हुए हैं. ऐसे में हम आपको यहां सोहेल और सीमा से जुड़ी कुछ अन्य स्रोतों से प्राप्त डिटेल्स बताने जा रहे हैं.
सीमा सचदेव करती है करोड़ों की कमाई
गौरतलब है कि खान परिवार से जुड़े रहने के बावजूद भी सीमा सचदेव लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहती है और अपनी लाइफ को थोड़ा पर्सनल बनाए रखती है. ऐसे लोगों को उनके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.
Sohail khan wife seema khan pic.twitter.com/bUsobNGrXV
— news letter (@newslet83450621) May 16, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमा सचदेव एक जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर है. सीमा सचदेव एक जानी-मानी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट भी है. मुंबई और दुबई में उनके कपड़े के बुटीक है जिसका नाम सीमा खान स्टोर है. आपको बता दें कि सीमा बांद्रा 190 फैशन लाइन की सीईओ भी है जिसे वह महीप कपूर और सुजैन खान के साथ मिलकर चलाती है.
इसके साथ ही सीमा अपने फैशनेबल डिजाइन के लिए बिजनेस में काफी ज्यादा मशहूर है. आपको बता दें कि सीमा सचदेव बॉलीवुड की सबसे अमीर पत्नियों में से एक है. सीमा ‘कालिस्टा’ नाम के एक ब्यूटी स्पा और सैलून की मालकिन है.
Seema khan pic.twitter.com/mecWPGqTqN
— news letter (@newslet83450621) May 16, 2022
बात करें सीमा सचदेव की नेटवर्क के बारे में तो उनकी कुल नेटवर्थ तकरीबन 1.5 मिलियन डॉलर है. जो भारतीय रुपए में तकरीबन 112 करोड रुपए है. आपको बता दें कि सीमा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स के शो ‘Fabulous lives of Bollywood wives’ में देखा गया था.
वहीं अगर बात करें सोहेल खान के बारे में तो एक अभिनेता के साथ ही साथ सोहेल खान एक डायरेक्टर और एक प्रोड्यूसर भी है. इसके साथ ही साथ सोहेल खान ने कई रियलिटी कॉमेडी शो में जज के तौर पर भी काम किया है. सोहेल खान कई बार अर्चना पूरन सिंह के साथ कॉमेडी शो जज करते हुए नजर आए हैं.