अगर सिनेमा जगत की बात करें तो कई ऐसे तथ्य और राज होते है जिनके बारे में दर्शक या आम लोग नहीं जानते है। भारतीय सिनेमा बहुत बड़ा फ़िल्मी जगत है जिसमे बॉलीवुड (हिंदी सिनेमा), टॉलीवूड, पंजाबी, ऐसे कई भाषाओं में शामिल है। आज हम आपको बॉलीवुड की फिल्मों, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से जुड़े ऐसे तथ्य बताएंगे जिनके बारे में पहले कभी नहीं सुना होगा।
तो आइये जानते है बॉलीवुड के इन रोचक तथ्यों के बारे में-
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)
वहीदा रहमान एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री है जिन्होंने अमिताभ बच्चन की प्रेमिका बनने और माँ बनने दोनों किरदार निभाए है। वहीदा रहमान का जन्म मई 1938 में हुआ और वर्ष 1955 से 1991 तक खूब हिंदी फिल्मों में काम किया।
वर्ष 1976 में बनी फिल्म “अदालत” में वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का रोल निभाया था। और सिर्फ इसके 2 वर्ष के अंतराल में ही साल 1978 में बनी फिल्म “त्रिशूल” में वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन की माँ का किरदार निभाया था।
आमिर खान (Aamir Khan) की लगान फिल्म
पहले तो आपको बता दें कि लगान फ़िल्म का पूरा नाम- लगान: वन्स अपॊन अ टाइम इन इंडिया (Lagaan: Once Upon a Time in India) है।
वर्ष 2001 में बनी आमिर खान की फिल्म लगान भारत की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें सबसे ज्यादा ब्रिटिश कलाकारों को लिया गया था। 3 घंटे और 44 मिनट की इस फिल्म की लागत 25 करोड़ रूपये थी।
सुनील दत्त (Sunil Dutt) और अभिनेत्री नरगिस (Nargis Dutt) की लव स्टोरी
कहा जाता है कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को एक दिन आर. जे. स्टूडियो की तरफ से नरगिस का इंटरव्यू लेना था। लेकिन इंटरव्यू के दौरान सुनील दत्त एक शब्द भी नहीं बोल पाए और इसी वजह इंटरव्यू कैंसिल करना पड़ा था। उसके वर्षों बाद सुनील दत्त की मुलाकात नरगिस से हुई।
जब उन्हें “मदर इंडिया (1957)” फिल्म में एक साथ काम करने का मौका मिला। इसी दौरान सुनील दत्त और नरगिस को एक दूसरे से प्यार हो गया और बाद में शादी भी कर ली। सुनील दत्त को नरगिस से 3 बच्चे हुए संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त। वर्ष 1981 में नरगिस दत्त की तथा वर्ष 2005 में सुनील दत्त की मृत्यु हो गयी।
अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor)
वर्ष 2012 में आयी ड्रामा फिल्म “हीरोइन (Heroine)” बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने 130 से भी ज्यादा तरह के कपडे पहने थे। जिसे दुनिया के मशहूर डिजाइनरों के द्वारा तैयार किया था।
सोले (Sholay) फिल्म के गब्बर अभिनेता अमजद खान (Amjad Khan)
फिल्मों में जितना चिंतन हीरो के रोल के लिए किया जाता है उस से कई ज्यादा विलेन के रोल के बारे में सोचा जाता है। जी हाँ ऐसा ही कुछ वाकया सोले (Sholay) फिल्म में गब्बर के किरदार को लेकर हुआ था। फिल्म के लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि सोले में गब्बर के रोल के लिए अमजद खान की आवाज में दम नहीं है।
तब अमजद खान को सोले फिल्म से हटा रहे थे। और इनकी जगह अभिनेता डेनी जी को ले रहे थे। लेकिन फिर दुबारा सोचने पर यह तय हुआ कि गब्बर के लिए अमज़द खान को ही लिया जाएगा। जो निर्णय सही भी साबित हुआ और आज अमजद खान को गब्बर के रूप में सभी जानते है।
पहली फिल्म जिसमें दो इंटरवल हुए थे
आम तौर पर हम देखते है कि फिल्म के मध्य सिर्फ एक इंटरवल ही होता हैं। लेकिन वर्ष 1970 में प्रकाशित हुई अभिनेता राज कपूर की फिल्म “मेरा नाम जोकर (Mera Naam Joker)” हिंदी सिनेमा जगत की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें एक नहीं बल्कि 2 इंटरवल थे।
मशहूर गाना “चोली के पीछे क्या है”
वर्ष 1993 में रिलीज हुई फिल्म खलनायक (Khal Nayak) का गीत “चोली के पीछे क्या है” सभी ने सुना है। इस फ़िल्मी गाने ने अपने समय में धमाल मचाया हुआ था और देखा जाए तो इस गाने को अभी तक पसंद किया जाता है।
इस गाने के लिए सिंगिंग का पुरस्कार एक साथ ईला अरुण और अलका याग्निक को दिया गया था। यह बॉलीवुड इतिहास में पहली बार हुआ था कि दो गायिकाओं को एक ही पुरस्कार साझा किया गया था।
अभिनेत्री श्री देवी (SriDevi)
श्री देवी जब महज 13 साल की थी तब श्री देवी ने एडल्ट कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी अभिनय की शुरुआत की। तब श्री देवी में वर्ष 1976 में रिलीज हुई फिल्म “मून्द्रू मुदिछु” में रजनीकांत की माँ का रोल किया था।
इसके बाद श्री देवी ने कई तमिल और तेलगू फिल्मों में काम किया और एक उभरती सितारा बनती गयी। श्री देवी का जन्म अगस्त 1963 में हुआ था। अपने जीवन काल में श्रीदेवी फिल्मों में खूब सक्रिय रही थी। अपने ज़माने की सबसे खूबसूरत अदाकारा श्री देवी के चाहे वालों की कोई कमी नहीं थी।
इनके काम के साथ साथ इनकी फेन फोल्लोविंग बढ़ती गयी। श्री देवी ने साल 1996 में बोनी कपूर से शादी की थी। और वर्ष 2018 में श्री देवी की भारत से बहार रहस्य मय तरीके से मृत्यु हो गई। बताई जाता है कि साल 2018 में दुबई में शादी समारोह में सिरकत करने गयी श्री देवी बाथ टब में मृत पायी गयी।
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
बॉलीवुड में यह बहुत ज्यादा बार होता है कि हम जिस अभिनेता या अभिनेत्री को जिस नाम से जानते है उसका वह असल नाम नहीं होता है। बॉलीवुड में जाने के बाद ज्यादातर हीरो हीरोइन अपना नाम बदल लेते है।
ऐसे ही क्या ऋतिक रोशन का आप असली नाम जानते है? अभिनेता ऋतिक रोशन का असली नाम ऋतिक नागरथ है। इनका असली उपनाम रोशन नहीं होकर नागरथ है।