लगभग 14 सालों से टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर किसी का फेवरेट है. 2008 के बाद से यह शो अब तक लगातार प्रसारित हो रहा है और इसकी टीआरपी भी बनी हुई है.
इस शो में काम करने वाले हर किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस शो में नजर आने वाले हर किरदार का अपना एक बेहद अहम रोल है और शायद इनमें से एक भी कम पड़ जाए तो शो अधूरा सा लगता है!
ऐसे में अगर बात करें डॉक्टर हंसराज हाथी के परिवार की तो इन के तो कहने ही क्या! बेहद खुशमिजाज और दिखने में हट्टा कट्टा यह परिवार दर्शकों का काफी फेवरेट रहा है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं ऑन स्क्रीन हाथी परिवार की कोमल हाथी के बारे में. यानी डॉक्टर साहब की पत्नी और गो’ली की मां.
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें कि शो में कोमल भाभी का किरदार अंबिका रजंनकर ने निभाया है. अंबिका का जन्म मुंबई में ही हुआ था और अब वह लगभग 52 वर्ष की है. मित्रों आपको बता दें कि अंबिका ने कई टीवी सी’रियल्स और फिल्मों में भी काम किया है लेकिन फिर भी उनकी विशिष्ट पहचान उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली.
View this post on Instagram
अंबिका ने हिंदी के साथ ही साथ इंग्लिश, गुजराती, मराठी, कोंकणी सिनेमा में भी काम किया है. उन्होंने बतौर वॉइस आर्टिस्ट भी काम किया है और फिल्म यह तेरा घर यह मेरा घर में भी काम किया है.
View this post on Instagram
हम आपके लिए अंबिका कि कॉलेज के दिनों की कुछ पुरानी तस्वीरें लेकर आए हैं जहां वह वर्तमान से काफी पतली नजर आ रही है. अगर हमें पहले से पता ना हो कि यह अंबिका ही है तो इन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है!
बता दें कि अंबिका रजंनकर शादीशुदा है और उनके पति का नाम अरुण रंजनकर है. वह एक बेटे की मां भी है जिसका नाम अथर्व है. अंबिका ने साल 1995 में शादी की थी जिसके बाद से वह अब तक लगातार खु’शनुमा ब’रकरार है.