रियलिटी शो लॉकअप में कई कंटेस्टेंट बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस शो में कंटेस्टेंट आए दिन नए-नए खु’लासे कर रहे हैं. कई कंटेस्टेंट है जो अपने जीवन से जुड़ी बातें सभी के सामने पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ कंटेस्टेंट्स ने अपने जीवन की आर्थिक तंगी से जुड़ी हुई बातें सभी के साथ साझा की है जो आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
1–करणवीर बोहरा:– पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा ने सभी के सामने इस बात को कबूला कि 2015 के दरमियां उनके पास पैसों की भारी कमी आ गई थी. उनका कहना है कि इसके बाद उन्होंने जो भी काम किया वह उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए किया. एक्टर ने यह भी बताया कि उस दौर में उनके खिलाफ कुछ के’स भी दर्ज कर लिए गए थे. करणवीर ने आगे कहा कि ग्लेमर जगत के सितारों के बारे में आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि उनकी जिंदगी आज शाम होती है लेकिन कई ऐसे एक्टर है जिन्होंने आर्थिक तंगी का भयंकर सामना किया है.
2–अरहान खान:– बिग बॉस 13 में हिस्सा ले चुके अरहान खान का कहना है कि उन्होंने भी कई लोगों से कर्ज लिए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने रश्मि देसाई से लोन लिया था लेकिन उस वक्त रश्मि और अरहान रिलेशनशिप में थे.
3–सायंतनी घोष :– नागिन फिल्म सायंतनी ने एक बार खु’लासा किया था कि उनके पास पैसों की भारी कमी आ चुकी है यहां तक कि उनके पास अपनी ईएमआई चुकाने के पैसे भी नहीं है. इस दौरान उन्हें कई लोगों से पैसे उधार भी देने पड़े और बाद में वह चुकाने में काफी असक्षम भी हो चुकी थी.
4–शगुफ्ता अली :– कई पॉपुलर टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी शगुफ्ता बॉलीवुड समय छोटे पर्दे का एक जाना माना चेहरा है. इसके बावजूद भी कुछ समय पहले उनके पास पैसों की भारी कमी आ गई थी. शगुफ्ता ने खुद ने बताया कि वह 4 साल से ऑडिशन दे रही थी लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा था. जिसके बाद में रियलिटी शो डांस दीवाने में आई थी जहां माधुरी दीक्षित ने टीम की ओर से पांच लाख का चेक दिया था.
5–आशीष राय:– ससुराल सिमर का फैम एक्टर आशीष एक समय में अच्छा कमा रहे थे लेकिन बाद में भी किडनी की समस्या हो गई. जिस वजह से उन्हें भारी पैसा खर्च करना पड़ा और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई. आशीष ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार भी लगाई थी.
6–शर्दुल पंडित:– एक्टर शर्दुल बिग बॉस सीजन 14 में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके पास कोई काम नहीं बचा था और उन्होंने अपना हाल सोशल मीडिया पर बयां किया जिसमें उन्होंने भारी आर्थिक तंगी का हाल बताया.
7–लोकेंद्र सिंह राजावत :– सीरियल जोधा अकबर में काम कर चुके एक्टर लोग लोकेंद्र सिंह राजावत को कोरोना काल में कोई काम नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य भी काफी खराब था उनको डायबिटीज लेवल भी बढ़ गया था जिसकी वजह से उनका एक पैर भी कट वाना पड़ गया था.
8–मनमीत ग्रेवाल :– अभिनेता मनमीत ग्रेवाल एक समय में काफी पॉपुलर चेहरा बन गए थे लेकिन बाद में उनके आर्थिक स्थिति खराब हुई. उनकी समस्या इस हद तक बढ़ गई कि उन्होंने लॉकडाउन में आत्म’हत्या कर ली.
रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन में बहुत डि’प्रेशन में चले गए थे और वह अपनी पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहा करते थे. काम बंद होने की वजह से उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी उनके पास पैसे नहीं बचे थे जिस वजह से उन्होंने अपनी जिंदगी से हार मान ली.