यह बात तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता अपनी फिटनेस को लेकर काफी चौकन्ने रहते हैं. चाहे कोई भी बड़ी सेलिब्रिटी हो उन्हें अपनी फिटनेस का खास ख्याल होता है. ऐसे में वे अपनी बॉडी का ख्याल रखने के लिए कई ऐसी चीजें उपयोग में लाते हैं जो हर किसी के बस की बात नहीं होती.
लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए पानी पर भी बेहद पैसा खर्च करते हैं. जहां आम आदमी प्रति लीटर पानी पर मुश्किल से 10-20 रुपए खर्च करता है वहीं हम कुछ ऐसे सितारों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो 1 लीटर पानी पर 4000 से भी अधिक रुपए खर्च करते हैं.
मुख्य रूप से यह सितारे एल्कलाइन पानी पीना पसंद करते हैं. आपने सोशल मीडिया समेत अन्य कई स्थानों पर देखा होगा की यह तमाम सितारे एयरपोर्ट समेत कई स्थानों पर अपने हाथ में एक काले रंग की बोतल लगते हैं जिसमें यह एल्काइन पानी भरा रहता है. जिसकी कीमत प्रति लीटर 4000 से भी अधिक है.
ब्लैक वाटर का महत्व :– मित्रों ब्लैक वाटर या एल्काइन पानी हर मायने में सामान्य पानी से बेहतर होता है. एक खास प्रकार का पानी होता है जो हमारे शरीर में पीएच के लेवल को बेहतर बनाता है. आपको बता दें कि यह पानी शरीर में एसिडिटी की समस्या बिल्कुल नहीं होने देता. यह पाचन क्रिया शीलता को बेहतर बनाता है, साथ ही एसिडिटी ना होने की वजह से हम हर खाद्य पदार्थ के आवश्यक पोषक पदार्थ ले पाते हैं.
— news letter (@newslet83450621) June 21, 2022
इसमें भरपूर मात्रा में पोषक पदार्थ पाए जाते हैं इसी वजह से इसका रंग थोड़ा चारकोल को जैसा प्रतीत होता है. आपको बता दें कि इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसमें 70 से अधिक महत्वपूर्ण पोषक पदार्थ पाए जाते हैं. इसके रंग के कारण ही इसे ‘ब्लैक वाटर’ कहा जाता है.
कौन कौन से सेलिब्रिटीज पीते है ये पानी?
1–विराट कोहली और अनुष्का शर्मा :– क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. कोहली हमेशा से ही यह विशेष प्रकार का पानी पीना पसंद करते हैं साथ ही अनुष्का शर्मा भी यही पानी प्रयोग में लाती है.
— news letter (@newslet83450621) June 21, 2022
2–उर्वशी रौतेला :– अपनी खूबसूरती और फिटनेस से हर किसी को कायल बना देने वाली उर्वशी का नाम भी इस लिस्ट में आता है. उर्वशी रौतेला भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए इस विशेष पानी का प्रयोग करती हैं.
— news letter (@newslet83450621) June 21, 2022
3–मलाइका अरोड़ा :– मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपनी उम्र से आधी प्रतीत होती है. शायद यही कारण है कि मलाइका अरोड़ा अपनी सेहत को बरकरार रखने के लिए इस विशेष पानी का प्रयोग करती है. मलाइका अरोड़ा को अक्सर जिम और एयरपोर्ट पर इस पानी की बोतल का प्रयोग करते हुए देखा गया है.
— news letter (@newslet83450621) June 21, 2022
4–श्रुति हसन :– बताया जाता है कि कोरोना काल के पश्चात अभिनेत्री श्रुति हसन भी इस पानी का प्रयोग करने लगी क्योंकि उन्हें अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की चिंता लग गई थी. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ही श्रुति हसन भी अपनी बॉडी का खास ख्याल रखने लगी.