साउथ इंडिया में बनी हुई फिल्में आजकल बॉलीवुड फिल्मों की जगह ले रही है, दर्शक भी इन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इनकी कमाई भी करोड़ों में हो रही है. हाल ही में इसका लेटेस्ट उदाहरण फिल्म पुष्पा है जिसने रणवीर सिंह की फिल्म 83 को भी औंधे मुंह गिरा दिया.
पुष्पा ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और यह अभी भी जारी है. लेकिन यह सोचने वाली बात यह है कि साउथ इंडिया में बनी हुई फिल्मों को यदि हिंदी में अच्छे से ना बदला जाए तो फिल्म का वर्चस्व खत्म हो सकता है. लेकिन ऐसे भी दमदार डबिंग एक्टर्स है जिन्होंने अपनी आवाज के दम पर कई फिल्मों को अपार सफलता दिलाई है.
1–शरद केलकर :– बाहुबली जैसी हिट फिल्म में प्रभास की हिंदी आवाज शरद केलकर है. शरद केलकर ने बाहुबली में ऐसे दमदार आवाज दी की उसकी टक्कर की फिल्म आज तक नहीं आ पाई, इसके अलावा उन्होंने मैड मैक्स, एक्सोडस, द रिटर्न ऑफ जेंडर केज, गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी जैसी फिल्मों में भी अपनी हिंदी आवाज दी है.
2-श्रेयस तलपडे :– फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन की भूमिका को हिंदी आवाज देने वाले श्रेयस इन दिनों काफी फेमस हो रहे हैं. इनका डायलॉग पुष्पा, पुष्पराज मैं झुकेगा नई…..! काफी फेमस हो चुका है. इसके आगे कुछ दर्शकों ने जोड़ दिया मैं झुकेगा नई, ब्लॉक ब्लास्टर रुकेगा नई!
3-विनोद कुलकर्णी :– साउथ इंडिया के हास्य कलाकार ब्रह्मानंदम को आवाज देने वाले विनोद कुलकर्णी को तो लोग ब्रह्मानंदम ही समझते हैं. कहने का मतलब है कि विनोद कुलकर्णी की आवाज ब्रह्मानंदम से इतनी मिलती है कि लोग उसे पहचान ही नहीं पाते. इन्होंने रिबेल, कंदिरीगा, दोसुकेल्था, पावर और आर्य 2 में ब्रह्मानंदम की आवाज दी है.