विद्या बालन की गिनती वर्तमान में बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में होती है. उन्होंने अपने लंबे करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी है. ऐसे साथ ही एक्ट्रेस अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काफी प्रसिद्ध हो चुकी है.
लेकिन अपने करियर में सफलता हासिल करने के लिए विद्या बालन ने एक बड़ा संघर्ष किया है जिसकी एक दास्तान विद्या बालन ने खुलकर अपने फैंस के सामने रखी है.
इस बात का जिक्र विद्या बालन ने अपनी फिल्म ‘जलसा’ के प्रमोशन के दौरान किया. अभिनेत्री ने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में किस हद तक उन्होंने मुश्किलों का सामना किया था! उन्होंने प्रभात खबर के साथ बातचीत के दौरान अपने उस समय को याद किया जब उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था.
प्रोड्यूसर ने कहा तुम्हारा चेहरा है बेहद भद्दा
विद्या बालन ने कहा कि बीते कुछ वक्त में मुझे अब उन प्रोड्यूसर से भी कॉल आए थे जिन्होंने अपनी फिल्मों से मुझे रिप्लेस कर दिया था. लेकिन अब मैंने उन्हें बड़े प्यार से मना कर दिया था.
उन्होंने मिलकर मुझे 13 फिल्मों से बाहर निकाल दिया था. लेकिन एक प्रोड्यूसर ने तो मेरे साथ इतना बुरा बर्ताव किया कि मैं 6 महीने तक आईने में अपनी शक्ल देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.
बिन बताए ही निकाल दिया फिल्म से
विद्या बालन ने साल 2003–2004 में मिले रिजेक्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि उस समय मैंने बालचंद्र के साथ दो फिल्में साइन की थी. हमें फिल्म की शूटिंग करने के लिए न्यूजीलैंड जाना था लेकिन उन्होंने मेरा पासपोर्ट तक नहीं मांगा. जिसके बाद मुझे उन पर शक हुआ और बाद में मुझे पता लगा कि उन्होंने बिना बताए ही मुझे फिल्म से हटा दिया है. बाद में मेरी मां ने बालचंद्र की बेटी को फोन किया तो मुझे पता लग गया कि उन्होंने बिना बताए ही मुझे फिल्म से निकाल दिया है.
विद्या बालन ने कहा कि इस फोटो में इतना गुस्सा आया कि वह मरीन ड्राइव से बांद्रा तक गर्मी के दिनों में पैदल चली गई. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत देर से चल रही हूं. मैं बहुत रोई और यह यादें मुझे बेहद विचलित करती है लेकिन उन 3 सालों में मैंने जो भी किया सब ब’र्बाद हो गया था.