सबके चहेते और बहुचर्चित बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों कुछ मुश्किलों में चल रहे हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले अमिताभ बच्चन लंबे समय से परिवार समेत मुंबई में ही निवास कर रहे हैं.
जैसा कि गौरतलब है अमिताभ बच्चन के मुंबई में दो बंगले हैं उनमें से एक बंगले का नाम है “प्रतीक्षा”. मुंबई के संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर स्थित बंगला इन दिनों अमिताभ बच्चन की मुसीबतों का कारण बन गया है.
जहां हर कोई अमिताभ बच्चन के इस निवास के दु’र्लभ पेंटिंग्स और कलाकृतियां देखने के लिए घर के सामने भीड़ लगाए रखता है अब शायद उन्हें वह देखने को ना मिले. क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि बीएमसी ने इस बंगले को गिराने का निर्णय लिया है.
View this post on Instagram
क्यों गिरा रहे हैं बंगला?
बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा होते हुए संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर इस्कॉन मंदिर तक स्थित सड़क को चौड़े किए जाने का काम चल रहा है. कहने का आशय है कि इस लोकेशन पर सड़क को चौड़ा बनाने का विकास कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा रोड़े का काम कर रहा है क्योंकि जिस जगह से सड़क को बढ़ाना है वहां अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा आ जाता है.
ऐसे में बीएमसी ने इस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली. लेकिन अमिताभ बच्चन ने भी इस फैसले को नहीं माना और उन्होंने बीएमसी को हाई कोर्ट तक घसी’टा. अमिताभ बच्चन ने अपनी शिकायत के लिए अर्जी भी दी और उसका संज्ञान लेते हुए उन्हें थोड़ी राहत भी मिली.
बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने उनकी अर्जी लेते हुए इस पूरे मामले को 3 हफ्ते तक रोकने का आदेश दे दिया है. इसके अलावा कोर्ट ने बीएमसी को जल्द से जल्द अपना पक्ष रखने का सुझाव दिया है. कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि दोनों पक्षों के बीच में बातचीत के जरिए कोई रास्ता निकाला जा सके तो वह काफी अच्छा होगा.