भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) एक ऐसा व्यक्तित्व थी जिनकी एक झलक पाने के लिए भी लोग तरसते थे. मधुबाला अपने दौर की सबसे फेमस अभिनेत्रियों में से एक थी. या यूं कह सकते हैं कि मधुबाला अपने दौर की सबसे फेमस अभिनेत्री थी.
आज भी मधुबाला (Madhubala की यादें उनके फैंस के दिलों में जिंदा है और आज भी उनके लाखों फैंस हैं शायद जिन्होंने मधुबाला को तस्वीरों के सिवा कहीं नहीं देखा. 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मी मधुबाला ने अपने करियर में 60 फिल्में की थी. सभी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया था.
1960 में उस समय के दिग्गज अभिनेता किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसके लिए मधुबाला (Madhubala जल्दी ही राजी भी हो गई थी और 1960 में ही दोनों ने शादी कर ली थी.
कहा जाता है कि किशोर कुमार (Kishore Kumar) जितने फेमस थे उतने ही मूडी थे. किशोर कुमार के अखड़पन्न के कई किस्से आज भी मशहूर है. कहा तो यहां ऊ जाता है कि किशोर कुमार ने अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगा रखा था जिसमें लिखा था “किशोर कुमार से सावधान”.
जब किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने मधुबाला (Madhubala को शादी के लिए प्रपोज किया था तब भी मधुबाला की तबीयत कुछ खास ठीक नहीं रहती थी. कम उम्र में ही उनकी तबीयत काफी सुस्त रहने लगी थी. शादी के कुछ दिन बाद ही किशोर कुमार को डॉक्टर ने यह बात कह दी थी कि मधुबाला अब ज्यादा लंबे समय तक नहीं जियेगी.
बताया जाता है कि जब मधुबाला (Madhubala की तबीयत तो काफी ज्यादा खराब रहने लगी तब किशोर कुमार ने उनका साथ देकर उनका ध्यान रखने की बजाय मधुबाला को मुंबई के कार्टर रोड स्थित बंगले में एक नर्स और ड्राइवर के साथ शिफ्ट कर दिया.
बीमार अवस्था में मधुबाला परिवार के बजाय अकेले रहने को मजबूर थी. कहा जाता है इसी वजह से मधुबाला का आखिरी समय काफी कष्ट में बीता था. वह अकेले रहने को मजबूर थी और काफी दर्द से गुजर रही थी. शायद उन्हें अपनों का प्यार और परिवार का साथ नसीब होता तो वह कुछ दिन और जी जाती.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा मधुबाला (Madhubala का 23 फरवरी 1969 को मुंबई में ही हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. निधन के समय मधुबाला की उम्र केवल 36 वर्ष थी, उन्हें अपना 36 वा जन्मदिन मनाएं कुछ ही दिन हुए थे कि वह दुनिया को अलविदा कह गई.