जहां एक तरफ हमारे समाज में दहेज ना लेने देने की प्रथा जोरों शोरों से अपने पैर पसार रही है वहीं देश में कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां दहेज की इस प्रथा को बढ़ाया जा रहा है.
आए दिन हमने ऐसे किस्से सुनते हैं जब लोग अपनी बेटियों को शादी में इतनी धन-दौलत देते हैं जितनी आम आदमी सोच भी नहीं सकता. शादी में भयानक दहेज दिए जाने का ऐसा ही एक मामला हरियाणा के मेवात जिले से सामने आया है.
हरियाणा के मेवात जिले में पिनगंवा नूह में हाल ही में जब्बार नामक एक व्यक्ति की बेटियों की शादी संपन्न हुई है. यहां शादी में करोड़ों रुपए उड़ाए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार शादी में दूल्हे पक्ष को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, ढाई किलो सोना और 50 लाख कैश दिए गए हैं. इसी कारण से यह शादी मेवात की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है.
यहां सबसे रोचक बात यह है कि जहां नेता पर्दे के पीछे दहेज ना लेने देने की नीतियों को बढ़ा रहे हैं वहीं इस शादी में बड़े-बड़े मंत्री और विधायक भी देखे गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में कई पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक, भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी हंसी खुशी से शादी में शरीक हुए थे.
हालांकि पूरी शादी में जोर जबरदस्ती से दहेज ले जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी इतनी भारी मात्रा में दहेज का दिया जाना हमारे समाज का संतुलन खराब करता है.
ऐसी नीतियां उन माता पिता पर बोझ बनाती है जो अपनी बेटियों को दहेज में ज्यादा कुछ नहीं दे सकती, जिन्हें बाद में दहेज की वजह से प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है.