Jio यूजर के लिए बुरी खबर, 1 दिसम्बर से सारे रिचार्ज होंगे महंगे, ये है नए प्लान-

बीते दिनों मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने रिचार्ज महंगे कर दिए थे. जिसके बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सिम का प्रयोग करने वाले ग्राहक बढ़ती कीमतों के कारण थोड़ी परेशान थे. उस समय कुछ ग्राहकों का रुझान रिलायंस जिओ की तरफ बढ़ा लेकिन जल्द ही जियो ने भी अपनी रिचार्ज कीमते बढ़ा दी. हालांकि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के कीमते बढ़ाने की घोषणा करने के बाद कुछ लोग अंदाजा लगा चुके थे कि शायद रिलायंस जिओ भी अब अपनी रिचार्ज की कीमतें बढ़ा देगा और ऐसा ही हुआ.

क्या है “रिलायंस जियो” का ऐलान- निजी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने रविवार को ऐलान किया कि रिलायंस जियो अपने रिचार्ज की कीमते बढ़ाने जा रहा है. कंपनी ने ऐलान किया कि रिलायंस जियो अपने टैरिफ में 21% की वृद्धि करने जा रहा है. कंपनी का दावा है कि 1 दिसंबर के बाद सभी रिचार्ज प्लान पर नई कीमते लागू हो जाएगी.

साथ ही यह भी कहा गया कि रिलायंस जियो की सेवा मजबूत और प्रतिबद्धता करने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है. इस कदम के बाद कंपनी ज्यादा सशक्त और मजबूत बनेगी. साथ ही बाजारी प्रतिद्वंद्विता के कारण ऐसा कदम उठाना पड़ा है. कंपनी का दावा है कि जियो आज तक टेलीकॉम इंडस्ट्री में पहली ऐसी कंपनी है जो सबसे कम पैसों में सबसे बढ़िया सुविधा देती है. कंपनी का दावा है कि उनके इस कदम के बाद भी जियो का ग्राहकों में विश्वास बना रहेगा, यानी हम उम्मीद करते हैं कि हमारे ग्राहक इस कदम में हमारी सहायता करेंगे.

क्या होगी रिचार्ज की अब नई किमतें ?– कंपनी के ऐलान के अनुसार कंपनी 1 दिसंबर से अपने टैरिफ में 21% की वृद्धि करने जा रही है. इसीलिए सभी रिचार्ज की कीमतों में 31 से 480 रूपए तक का इजाफा होगा. रिपोर्ट के अनुसार ₹75 का रिचार्ज प्लान ₹91 का हो जाएगा. ₹129 का अनलिमिटेड रिचार्ज ₹155 का होगा. इसी प्रकार से 1 वर्ष की वैधता वाला प्लान सबसे महंगा होगा, 1 वर्ष की वैधता का प्लान फिलहाल ₹2399 का है जिसकी कीमत 1 दिसंबर से 2879 रुपए होगी.

इसके अलावा मौजूदा प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा पैक भी महंगा हो चुका. अब यदि आप मौजूदा प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा खरीदना चाहते हैं तो आपको पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. 1 दिसंबर से 6GB अतिरिक्त डाटा प्लान की कीमत ₹51 से ₹61 कर दी जाएगी, इसके अलावा 12GB अतिरिक्त डाटा पैक की कीमत ₹101 से ₹121 कर दी जाएगी. मौजूदा प्लान के साथ 50GB एक्स्ट्रा डाटा की कीमत अब ₹301 कर दी जाएगी.