PUBG खेल के कारण अनेक प्रकार की अपराधिक घटनाओं के बारे में हमने सुना है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी ऐसे खेलों की वजह से होने वाले गेमिंग डिसऑर्डर को सरकार ने भी माना है. क्योंकि इस प्रकार के खेल बच्चों की मानसिक सेहत पर प्रभाव डालते हैं और इसका प्रभाव उनके जीवन में स्पष्ट रूप से नुकसान देह है.
लेकिन कभी-कभार यह नुकसान इतना ज्यादा हो जाता है कि इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होती. ऐसा ही हुआ है हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में.
लाहौर में खेल से जुड़ी आपराधिक गतिविधि का यह चौथा मामला है. बताया जा रहा है कि 28 जनवरी को पाकिस्तान के लाहौर में 14 साल के एक लड़के ने खेल के चक्कर में पूरे परिवार को जान से मा’र दिया.
इस किशोर बालक का नाम जैन अली बताया जा रहा है. इस लड़के को पब्जी खेल खेलने की काफी बुरी लत थी और वह घंटों तक इसे खेलता रहता था. अपनी पढ़ाई से ध्यान हटाने के कारण उसके घर वाले अक्सर उस को डांटते रहते थे और यहां वह पब्जी में भी जीत नहीं रहा था इस वजह से उसे लगातार गुस्सा आने लगा और वह काफी चिड़चिड़ा हो गया.
जिसके बाद उसने नींद में सोए हुए अपने परिवार पर गोलियों की बरसात कर दी. उसने अपनी मां नाहिद मुबारक, भाई तैमूर, बहन फातिमा और जन्नत को जान से मा’र दिया. उसकी मां नाहिद 45 साल की थी, भाई तैमूर 22 साल का बहन फातिमा 15 साल की और सबसे छोटी बहन जन्नत 11 साल की. बताया जा रहा है कि जैन अली की मम्मी नाहिद तलाकशुदा थी.
जैन अली की मां नाहिद ने घर की सुरक्षा के लिए बंदूक ले रखी थी और उनके बेटे ने इसका उपयोग उन पर ही कर दिया. अब उनके परिवार में कोई नहीं बचा सिवाय कि ह’त्यारे जैन अली के.
बताया जा रहा है कि इस लड़के को ज्यादा खेल खेलने की वजह से काफी मानसिक समस्याएं हो गई थी और इसी वजह से उसने ऐसा वि’कराल काम कर दिया.