42 लाख का सोना एयरपोर्ट पर पकड़ा, पर छुपाने का तरीका देखकर आप चौक जायेंगे!

हम अक्सर कई तस्कर घटनाओं के बारे में तो सुनते ही हैं, उनका दिमाग इतना शातिर होता है कि वे अपनी काली करतूतों को छुपाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. या ऐसा कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वह हर असंभव काम को भी संभव बना देते हैं. उनके लिए मानो असंभव तो कुछ है ही नहीं वे हमेशा प्रशासन को चकमा देने के लिए तत्पर होते हैं.

ऐसी ही एक हैरतअंगेज घटना इंफाल से सामने आई है. यहां पर एक सोने का ताजा मामला सोने की तस्करी को लेकर आया है. व्यक्ति ने कई लोगों के साथ मिलकर खूब गहरी साजिश रची परंतु उसकी साजिश कामयाब नहीं हुई. इसके लिए सुरक्षाबलों को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी.

Download Nowयह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Nowयह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

मामला गत 28 सितंबर का है. इंफाल एयरपोर्ट पर CISF के जवान सामान्य तौर तरीके से सभी यात्रियों की जांच पड़ताल कर रहे थे. जांच पड़ताल में ही उन्हें एक व्यक्ति पर शक हुआ वह व्यक्ति कुछ असामान्य सा था और शरीर में किसी दर्द को लेकर बेचैन सा लग रहा था.

व्यक्ति का नाम मोहम्मद शरीफ था और वह केरल का रहने वाला था. सुरक्षाबलों ने उसको कुछ पूछने की कोशिश की तब वह और बेचैन हुए जा रहा था. इससे सुरक्षाबलों को उस पर पक्का शक हो गया और वे उसे कड़ी जांच पड़ताल के लिए एक तरफ लेकर चले गए. वह चिल्ला रहा था,”मैं सामान्य हूं” लेकिन शक के दायरे में आने के कारण उसकी जांच की गई.

वह व्यक्ति दोपहर के 2.40 पर इंफाल से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उसके चेहरे के रंग कुछ और ही कह रहे थे. काफी मशक्कत के बाद भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तब सुरक्षाबलों ने उसके शरीर का एक्स–रे करवाने का निश्चय किया.

एक्स-रे के बाद जो उनके सामने आया वह हैरतअंगेज था. उस व्यक्ति के पेट के निचले हिस्से के एक्स-रे में गोल– गोल पैकेट दिख रहे थे. जब उससे जोर देकर इनके बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने सोने का पेस्ट बनाकर उससे पैकेट बना लिए. और उसने वह पैकेट अपनी पित्त की थैली में छुपा लिये है.‌ सुरक्षाकर्मियों के लिए आश्चर्यजनक था.

ऑपरेशन के माध्यम से उसके शरीर से यह पैकेट बाहर निकाले गए थे, उसके बाद उनको तोला गया.‌ जब हम को तोड़ा गया तो उसके शरीर से लगभग 1 किलो सोना बरामद हुआ जिसका मूल्य आज लगभग 42 लाख रुपय से भी ज्यादा है.

हालांकि सुरक्षाकर्मियों के लिए यह कोई नई बात नहीं थी. ऐसा कोई पहली बार नहीं था जब उन्होंने कोई विशेष प्रकार से चोरी पकड़ी हो. इससे पहले भी अगस्त में एक व्यक्ति से 302 ग्राम सोना बरामद किया गया था. उस व्यक्ति ने जींस में सोने को छुपा लिया था. वास्तव में उसने डबल लेयर के कपड़े पहने और उनके बीच में सोने की पतली लेयर बनाकर छुपा ली.‌

इनके अलावा मार्च के महीने पर चेन्नई एयरपोर्ट पर दुबई से आने वाली हवाई जहाज के यात्रियों की जब जांच पड़ताल की गई. तू सुरक्षाबलों को दो व्यक्तियों पर शक हुआ. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने भी कुछ भी बताने में अच्छी खासी मशक्कत दिखाई.

जांच पड़ताल के दौरान दोनों यात्रियों का जब मुंडन कराया गया तो सोने की बारिश हो गई. वास्तव में उन्होंने नकली बाल चिपका रखे थे और उसके नीचे सोने की मोटी लेयर बना कर चिपका रखी थी. जिसके बाद उनसे भी अच्छी खासी मात्रा में सोना बरामद किया गया था.