आनंद महिंद्रा ने दिया एक लोहार के जुगाड़ को अपनी रिसर्च में स्थान, कलाकारी के लिए बोलेरो देने का भी वादा

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के बेहतरीन कामकाज और उनकी दरियादिली के लिए अक्सर लोग उनकी सराहना करते हैं.

अब एक बार फिर आनंद महिंद्रा ने लोगों के सामने अपनी दिलेर सोच का उदाहरण पेश किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक लोहार के जुगाड़ का वीडियो शेयर किया है जिसने पैसों के अभाव में स्वयं एक लोहे की गाड़ी बनाई है.

बताया जा रहा है कि इस लोहार का यह वीडियो यूट्यूब पर प्रसारित किया गया था. यह व्यक्ति महाराष्ट्र के एक गांव देवराष्ट्र का रहने वाला है जो वास्तव में कम पढ़ा लिखा है लेकिन इस के जुगाड़ में आनंद महिंद्रा को प्रभावित किया है.

व्यक्ति ने स्वयं अपनी कलाकारी से किक से स्टार्ट होने वाली और लेफ्ट हैंडर लोहे की एक गाड़ी बनाई है जो जीप जैसी प्रतीत होती है.

यह आराम से चल भी सकती है और इसमें दो लोग बैठ भी सकते हैं. इसकी कुल लागत लगभग 60,000 बताई जा रही है.

लोहार की इस कलाकृति को देखकर आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा है कि- “यह व्हीकल के किसी भी नियम पर खरा नहीं उतरता है लेकिन मैं लोगों की सरलता और क्षमता को सीज नहीं कर सकता. मैं लोगों का गाड़ियों के प्रति लगाव भी कम नहीं कर सकता, मुझे इस गाड़ी के सामने का हिस्सा भी कुछ जाना पहचाना सा लगता है”.

जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने इस व्यक्ति को बोलेरो गाड़ी गिफ्ट करने की घोषणा भी की है. केवल इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा ने लोहार के इस जुगाड़ को अपनी रिसर्च में भी स्थान दिया है.

आनंद महिंद्रा का कहना है कि बेहद अभाव में अनोखे और शातिर विचार बड़े काम के होते हैं. यह कलाकृति दर्शाती है कि कितने कम संसाधनों में उपयोगी चीज बनाई जा सकती है. इसी के साथ लोहार की यह कलाकृती आनंद महिंद्रा की रिसर्च वैली में शुमार हो चुकी है.