अभिनेता बॉबी देओल फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिए एक बार फिर अपनी धाक जमा ली है. कुछ ही समय पहले आश्रम के दोनों सीजन 2020 में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किए गए थे.
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में बॉबी देओल ‘बाबा निराला’ का रोल प्ले कर रहे हैं. आपको बता दें कि दो सफल सीजन के बाद डायरेक्टर प्रकाश झा द्वारा पेश की गई आश्रम का तीसरा सीजन जून को एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगा और इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.
गौरतलब है कि इसमें दिखाया गया है कि कैसे धर्म के नाम पर गै’रकानूनी काम किया जाता है और आस्था के नाम पर लोगों को बरगलाया जाता है फिर उनका शो’षण किया जाता है! इसी वजह से इसके रिलीज तक इसमें कई तरह की विवा’द छिड़ गये है जिनके बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं.
डायरेक्टर पर फेंक दी गई स्याही
पिछले साल भोपाल में वेब सीरीज के तीसरे सीजन कि जब शूटिंग चल रही थी तब करणी सेना और बजरंग दल के सदस्यों का कहना था कि इसमें हिंदू धर्म का गलत चित्रण किया गया है जिसके बाद कई लोगों ने प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी थी.
इसके साथ ही कुछ लोगों ने यह भी मांग की थी कि इस सीरीज का टाइटल बदला जाए. बजरंग दल के लोगों का आ’रोप था कि वेब सीरीज में कई आ’पत्तिजनक सीन भी दिखाया गए हैं. इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर से मिलने की मांग की थी लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें मिलने नहीं दिया गया. इसके साथ ही साथ कुछ लोगों ने डायरेक्टर प्रकाश झा और बॉबी देओल के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे.
शायद यह वेब सीरीज उन लोगों से प्रेरित होकर बनाई गई है जिन्होंने संत का मुखौटा पहने कई तरह के गुल खिला दिए थे. अब यह देखना बाकी होगा कि आश्रम का सीजन 3 दर्शकों पर कितना कारगर रहता है!