अफगानिस्तान में मची भग’दड़ के दौरान बिछड़ा था मासूम, वापस पाकर फूट-फूट कर रोए परिजन

पिछले कुछ महीनों में अफगानिस्तान के बिगड़े हुए हालत तो किसी से छिपे हुए नहीं है. क्योंकि कुछ ही दिनों में अफगानिस्तान में सियासत खेल ऐसा बदला कि लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए. राजधानी काबुल में भी कई बार तख्ता’पलट के बाद भग’दड़ और ब’म विस्फो’ट जैसे वीडियो सामने आए थे. टीवी पर तो लोग हवाई जहाज से लटकते हुए और वहां से नीचे गिर कर मरते हुए तक दिखाए गए थे.

काबुल में मची भगद’ड़ो के कारण लाखों परिवार बिछड़ गए थे और कई परिवारों के अपने उनसे बिछड़ गए थे. इसी भग’दड़ का शिकार एक छोटा मासूम बच्चा भी हुआ था जो महज कुछ महीनों का था, जिसका नाम था सोहेल अहमदी.

दरअसल काबुल में मची भग’दड़ के बाद सोहेल के परिवार वाले इधर-उधर भागने को मजबूर थे और उस समय यह छोटा बच्चा अपने परिवार से अलग हो गया. स्थिति इतनी खराब थी कि उसे ढूंढना लगभग नामुमकिन था, इसीलिए लंबे समय के लिए सोहेल अपने परिवार वालों से बिछड़ गया.

खास बात यह है कि सोहेल के माता-पिता अब अफगानिस्तान में नहीं है, उसके माता पिता और भाई बहन अब अमेरिका जा चुके हैं और अफगानिस्तान में अब उसके कुछ रिश्तेदार ही बचे हैं. दरअसल सोहेल के पिता अली अहमदी काबुल में अमेरिकी दूतावास में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी करते थे जिस वजह से भग’दड़ के दौरान उनके पूरे परिवार को मानवीय आधार पर अमेरिका भेज दिया गया. लेकिन उसी समय सोहेल अपने परिवार से अलग हो गया और वह अफगानिस्तान में ही रह गया.

सोहेल के अन्य रिश्तेदार उसे काफी समय से ढूंढने की कोशिश कर रहे थे और नवंबर महीने में उन्होंने रॉयटर्स के जरिए उसकी तस्वीरें प्रकाशित की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया और बाद में पता चला कि सोहेल एक 29 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर हमीद शफी के पास पहुंच गया जिसको वह मिला था. हमीद शफी सोहेल की लंबे समय से देखभाल कर रहे थे.

सोहेल के रिश्तेदारों की दरख्वास्त के बाद तालिबान पुलिस ने आखिरकार सोहेल को ढूंढ लिया और हमीद शफी ने उसे उसके परिवार वालों को सौंप दिया. सोहेल के रिश्तेदारों ने जैसे ही उसे दोबारा देखा तो वह रो पड़े, इस छोटे बच्चे के साथ हुई दुर्घ’टना के कारण वह अपने जज्बात नहीं रोक पा रहे थे.

सोहेल के रिश्तेदारों का कहना है कि भले ही उसके माता-पिता अब अमेरिका जा चुके हैं लेकिन वह उसकी देखभाल करेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि उसे उसके घरवालों से मिला दिया जाए. सोहेल के रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि लंबे समय तक जुदा होने के बावजूद भी उनका बच्चा उन्हें वापस मिल पाएगा.