बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन कई दशकों से लगातार अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद बिग बी अमिताभ बच्चन अब तक बॉलीवुड में सक्रिय बने हुए हैं.
लिहाजा अमिताभ अब उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां उन्हें आराम फरमाना चाहिए क्योंकि उनके पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है. लेकिन बावजूद इसके अमिताभ बच्चन अपने काम से छुट्टी लेने का नाम नहीं ले रहे. फिल्मों में काम करने के अलावा अमिताभ बच्चन “कौन बनेगा करोड़पति?” को भी होस्ट करते हुए नजर आते हैं.
इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन के जीवन से जुड़ी एक और बात सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की एक प्रतिष्ठित हीरोइन को अपना घर किराए पर दिया है. बताया जा रहा है कि यह अमिताभ बच्चन के कई बंगलों में से एक डुप्लेक्स फ्लैट है.
जानकारी के अनुसार यह घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित लोखंडवाला रोड पर अटलांटिस बिल्डिंग की 27 वीं और 28 वीं मंजिल पर स्थित है. जिसे अमिताभ बच्चन ने साल 2020 में 31 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा था.
क्या है अभिनेत्री का नाम?
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की ये नई किराएदार और कोई नहीं बल्कि मशहूर अभिनेत्री कृति सेनन है. मौजूदा जानकारी के अनुसार कृति सेनन ने अमिताभ बच्चन के इस लग्जरी बंगले को किराए पर लिया है जहां एक से एक बढ़कर सुविधाएं मौजूद है. यह भी बताया जा रहा है कि कृति सेनन ने कुल 2 साल के अग्रिमेंट के साथ इस फ्लैट को किराए पर लिया है.
Kriti pays 10lakh monthly rent for Amitabh Bachchan’s Andheri House pic.twitter.com/D8Z5C5vujM
— news letter (@newslet83450621) May 19, 2022
केवल इतना ही नहीं कृति सेनन इसके लिए मोटा पैसा भी अदा करने वाली है जानकारी के मुताबिक इस बंगले के 1 महीने का किराया तकरीबन 10 लाख रुपए है. यानी साल का तकरीबन एक करोड़ 20 लाख रुपए.