डॉ अरुण सिंह: शादी के बाद वैष्णो देवी गया था पति, 1 महीने में ही उजड़ गयी पत्नी की मांग

नए साल को जहां लोग एक तरफ से खुशियां और बधाइयां बांट रहे थे कि आने वाला साल उनके लिए अच्छा होगा वहीं एक तरफ वैष्णो देवी धाम पर नए साल को हुआ हादसा बेहद दुखदाई है.

जैसा कि हम सभी जानते हैं नए साल के दिन ही कटरा के वैष्णो देवी धाम पर 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से ज्यादा गंभीर घायल हो गए. मृतक श्रद्धालुओं में एक श्रद्धालु ऐसा भी था जिसकी मात्र 1 महीने पहले ही अभी शादी हुई थी.

इनका नाम है डॉक्टर अरुण सिंह जो अपनी शादी के बाद अपनी पत्नी और कुछ सहयोगियों के साथ वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि देर रात तो यह दर्दनाक हादसा ज्यादा भीड़ की वजह से एंट्री के कारण चढ़े एक विवाद से हुआ था.

जिसमें अचानक से भगदड़ मच गई और 11 अन्य श्रद्धालुओं के साथ डॉक्टर अरुण सिंह भी मारे गए, जबकि उनकी पत्नी भी गंभीर घायल हो गई. डॉ अरुण सिंह उत्तर प्रदेश के चोरा के रामपुर बुजुर्ग के निवासी हैं.

कुछ समय पहले ही इन्होंने गोरखपुर शहर के जेल बाईपास पर जय हिंद हॉस्पिटल शुरू किया था. नए साल पर डॉ अरुण अपने सहयोगियों और पत्नी के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन कौन जानता था कि मात्र शादी के 1 महीने बाद ही अरुण सिंह के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा हो जाएगा!

अरुण सिंह की पत्नी अपने पति की मृत्यु के बाद होश नहीं संभाल पा रही है, वह लगातार रोए जा रही है और कहती है “अभी तो मेरी मेहंदी का रंग भी फीका नहीं हुआ तो मेरे साथ इतना गलत कैसे हो सकता है…..!‌‌ बताया जा रहा है कि डॉ अरुण सिंह अपने पिता पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश के इकलौते पुत्र थे और हाल ही में उनकी शादी हुई है.‌