बदलते जमाने के लिए कहा जा रहा है कि अब लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं, किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह बात इन दिनों बखूबी सच होते हुए दिखाई दे रही है, जहां हाल ही में एक युवती को लड़कों से जबरन पैसे दबोचते हुए पकड़ा गया है, यह लड़की लड़कों द्वारा पैसे ना दिए जाने पर उन पर बला’त्कार का केस लगा देती थी.
जानकारी के अनुसार यह ठग लड़की जिसका नाम आयुषी भाटिया है, हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से अपनी बीए की डिग्री कर रही है.
Gurgaon Police has charged her under IPC 384,389,120B, 506,509 & she’s been remanded to Judicial Custody. Her mother & uncle have also been named as accomplices. She forcefully married a man in Sep after giving him threats of #falserape case. pic.twitter.com/Brv9ASgX43
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 30, 2021
इसने पिछले 15 महीनों में सात अलग-अलग लड़कों पर गुड़गांव के अलग-अलग थानों में फर्जी बलात्कार के केस दर्ज करवाए थे, अब यह आठवें लड़के को ठगने की फिराक में थी तभी पकड़ी गई.
यह लड़की लड़कों को फंसा कर उन्हें कैरियर बर्बाद करने जैसी ध’मकियां देती थी और पैसे देने के लिए ब्लैक’मेल करती थी. अपने इसे दबोची कला के चलते इसने 7 लड़कों को धमका कर पैसे दबोच लिए थे. सभी लड़कों के खिलाफ इसने गुड़गांव के अलग-अलग थानों में बला’त्कार के केस भी दर्ज करवाए थे.
Meet AYUSHI BHATIA
BA English Student from Atma Ram College Delhi who filed 7 RAPE cases against 7 Men at 7 Police Stations in Gurgaon in 1 year
She met boys at Gym, Insta, Clubs, befriended them, had consensual sex & then within days cried Rape to blackmail & extort
ARRESTED pic.twitter.com/aU2XgWftYO
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 30, 2021
इस लड़की की हरकत का खुलासा कुछ समय पहले तब हो गया जब पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने इसके बारे में सारी जानकारी इकट्ठा करके ट्विटर पर शेयर कर दी. उन्होंने ट्विटर ट्विटर पर इस लड़की की हरकत बताते हुए लिखा कि, यह लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम कॉलेज में पढ़ती है.
- ये भी पढ़ें- 11 साल पहले ठेलेवाले ने 25 रूपए की मूंगफली फ्री में दी थी, भाई-बहन अमेरिका से वापस आकर चुकाया उधार
- ये भी पढ़ें- हवा में पतंग के साथ उड़ गया ये इंसान, पहुँच गया बहुत ऊंचाई तक फिर हुआ ये…
- ये भी पढ़ें- 99% लोग नहीं बता पाते है: सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में छुप कर बैठा है तेंदुआ
जहां यह लड़कों से जिम, इंस्टाग्राम, क्लब और अन्य जगहों से संपर्क बनाती है. उसके बाद यह उनके साथ दोस्ताना होकर संबंध बनाती है, फिर उन पर बला’त्कार का केस डाल देती है और पैसे देने के लिए ब्लैक’मेल करती है.
केवल इतना ही नहीं इस काम में उसकी मां और चाचा भी शामिल है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आयुषी भाटिया को दोषी पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन आयुषी की मां और चाचा दोनों फरार है और उनकी तलाश जारी है.