आयुषी भाटिया : 1 साल में 7 लड़कों पर ब’लात्कार के फर्जी केस लगाने वाली छात्रा हुई गिरफ्तार

बदलते जमाने के लिए कहा जा रहा है कि अब लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं, किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह बात इन दिनों बखूबी सच होते हुए दिखाई दे रही है, जहां हाल ही में एक युवती को लड़कों से जबरन पैसे दबोचते हुए पकड़ा गया है, यह लड़की लड़कों द्वारा पैसे ना दिए जाने पर उन पर बला’त्कार का केस लगा देती थी.

जानकारी के अनुसार यह ठग लड़की जिसका नाम आयुषी भाटिया है, हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से अपनी बीए की डिग्री कर रही है.

इसने पिछले 15 महीनों में सात अलग-अलग लड़कों पर गुड़गांव के अलग-अलग थानों में फर्जी बलात्कार के केस दर्ज करवाए थे, अब यह आठवें लड़के को ठगने की फिराक में थी तभी पकड़ी गई.

यह लड़की लड़कों को फंसा कर उन्हें कैरियर बर्बाद करने जैसी ध’मकियां देती थी और पैसे देने के लिए ब्लैक’मेल करती थी. अपने इसे दबोची कला के चलते इसने 7 लड़कों को धमका कर पैसे दबोच लिए थे. सभी लड़कों के खिलाफ इसने गुड़गांव के अलग-अलग थानों में बला’त्कार के केस भी दर्ज करवाए थे.

इस लड़की की हरकत का खुलासा कुछ समय पहले तब हो गया जब पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज ने इसके बारे में सारी जानकारी इकट्ठा करके ट्विटर पर शेयर कर दी. उन्होंने ट्विटर ट्विटर पर इस लड़की की हरकत बताते हुए लिखा कि, यह लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम कॉलेज में पढ़ती है.

जहां यह लड़कों से जिम, इंस्टाग्राम, क्लब और अन्य जगहों से संपर्क बनाती है. उसके बाद यह उनके साथ दोस्ताना होकर संबंध बनाती है, फिर उन पर बला’त्कार का केस डाल देती है और पैसे देने के लिए ब्लैक’मेल करती है.

केवल इतना ही नहीं इस काम में उसकी मां और चाचा भी शामिल है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आयुषी भाटिया को दोषी पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन आयुषी की मां और चाचा दोनों फरार है और उनकी तलाश जारी है.