कोरोना काल में पैनेडेमिक के समय सोशल मीडिया पर वायरल हुए “बस्सपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना…….! से फेमस हुए सहदेव र्दिदो का बीते कुछ दिनों पहले गंभीर एक्सीडेंट हो गया है.
जिसके बाद उन्हें सुकमा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उनकी खराब स्थिति को देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार बीते दिनों सहदेव अपने परिवार के अन्य दो सदस्यों के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे. सहदेव मोटरसाइकिल पर सबसे पीछे बैठे थे.
चलते चलते ही अचानक मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया और मोटरसाइकिल लुढ़क कर नीचे गिर गई. जिसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग घसीटते हुए काफी दूर जा गिरे.
सहदेव को भी इस वजह से शरीर पर बेहद गंभीर चोटे आई है, उनके शरीर पर जगह-जगह गहरी चोट है जिसके बाद उन्हें सुकमा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन खराब हालत देखते हुए जगदलपुर रेफर कर दिया गया.
उनके पूरे शरीर पर गहरी चोट है जिस वजह से उनके शरीर का काफी खून बह गया है. जानकारी के लिए बता दें कि सहदेव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और उनका वायरल वीडियो 2019 में उनके स्कूल टीचर द्वारा बनाया गया था.
In touch with Sahdev’s family and friends. He is unconscious, on his way to hospital. Im there for him. Need your prayers 🙏
— BADSHAH (@Its_Badshah) December 28, 2021
इस वीडियो ने सहदेव को इतना फेमस कर दिया था कि हर घर में उनका यह गाना लोग गुनगुनाने लगे थे. इसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया गया था, यहां तक की बॉलीवुड के बादशाह ने भी इस गाने की कॉपी बनाई थी.
Sahdev is better now and has regained consciousness. Will go to Raipur to see a good neurosurgeon. Thank you for your prayers 🙏🙏
— BADSHAH (@Its_Badshah) December 29, 2021
उनके इस गाने से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहदेव को अपने सामने बिठा कर यह गाना गवाया था. अपने पुराने वीडियो के वायरल होने से सहदेव रातों-रात सुर्खियों में आ गए थे लेकिन आज उनकी हालत खराब है और उन्हें दुआ की जरूरत है.