अब भूल जाइए पेट्रोल को: भारत में अब आयेंगे 28 हजार की शुरुआती कीमत वाले ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

जैसा कि पिछले कुछ समय से देखा जा सकता है कि पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. कभी सस्ता पेट्रोल और डीजल देने का दावा करने वाली सरकार अब इस पर चुप्पी साधे बैठी है और इनकी कीमतों पर लगाम लगने की कोई संभावना नजर नहीं आती. ऐसे में आम आदमी के लिए वाहन चलाना थोड़ा मुश्किल हो गया है.

ऐसी परिस्थिति में ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन इलेक्ट्रिक वाहन बनते हैं. लेकिन यह बात भी सच है कि इलेक्ट्रिक वाहन एक मोटी कीमत भी वसूलते हैं. जाहिर सी बात है इतना पैसा चुकाना भी आम आदमी के बस की बात नहीं है. ऐसे में यदि आप महंगे मॉडल्स नहीं खरीदना चाहते हैं तो अब आपके लिए देश में सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक लिस्ट आने वाली है.

इस लिस्ट में शामिल सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 30 से 40 हजार रुपए के बीच है. वही आपको इन स्कूटर से 60 किलोमीटर तक की रेंज भी प्राप्त हो सकती है. तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से वाहन शामिल है ?

1– Ampere V48 – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत तकरीबन ₹37390 है जिसमें 48 वोल्टेज और 20 Ah की बैटरी दी गई है. फुल चार्ज करने पर यह तकरीबन 50 किलोमीटर तक चल जाता है वहीं स्कूटर की टॉप स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटा है.

2–Hero electric optima :– हीरो कंपनी की इस पेशकश की कीमत तकरीबन ₹55580 है. हीरो ऑप्टिमा का इलेक्ट्रिक स्कूटर 1200 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर और 51.2 V/ 30 Ah की पोर्टेबल बैटरी के साथ आता है.

3–Ujaas eGo :– उजास ईगो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत तकरीबन ₹34880 है. इसमें 250 वाट की मोटर के साथ 48 V – 26 Ah बैटरी की सुविधा है. वही इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे लगते हैं.

4–Avon E Lite :– साइकिल की मशहूर कंपनी एवन इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री करने लगी है. इनके स्कूटर की कीमत ₹28000 है जो काफी हल्की भी है. यह स्कूटर पूरा चार्ज होने पर लगभग 50 से 60 किलोमीटर चल जाता है. वहीं इसकी बैटरी में 48 V 12 AH की सुविधा दी गई है.