हिमाचल प्रदेश की अभी कुछ दिल पहले लैंड स्लाइड (Landslide, भूस्खलन) की घटना ने सभी को चौंका कर रख दिया था। वीडियो में देखा गया था पहाड़ से मिट्टी और पत्थर टूटकर अचानक नीचे गिरने लगे थे। यह बहुत ही भयानक मंजर था जिसमे कई लोगों की जान गई थी। इस घटना ने लोगों को बहुत आहत किया था। हिमाचल प्रदेश में बारिश के मौसम में पहाड़ो में घूमना थोड़ा जोखिम भरा माना जाता है।
लेकिन हिमाचल में अभी एक और घटना हुई जिसमे बस चालक की बहादुरी और समझदारी ने सबको बचा लिया। हिमाचल में हाईवे से फिसलकर 300 मीटर की खाई में लटक गई बस। बस ड्राइवर ने 25 सवारियों को बचा कर आखिरी सवारी के उतरने तक बस का ब्रेक लगा कर रखा।
हिमाचल में आज-कल आए दिन दिल दहला देने वाले हादसे होते जा रहे है। इस शुक्रवार को हिमाचल में बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और 25 लोगों की जान बच गयी। हिमाचल के सिलाई (Shillai Town in Himachal Pradesh) में एक प्राइवेट बस फिसल कर 300 मीटर खाई में अटक गयी।
उस वक़्त बस में 24 सवारियाँ और 1 ड्राइवर था। सभी के उतरने तक ड्राइवर ने ब्रेक लगा के रखा। बच जाने के बाद सवारियों ने क्लीनर के साथ मिलकर ड्राइवर को बचा लिया। यह एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था परन्तु बच गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
बस में अचानक से कोई परेशानी आने के कारण ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया।
खतरे को देखते हुए ड्राइवर ने होशियारी से काम लिया और बस में बैठी सवारियाँ बच गयी। बस जहां रुकी थी वहाँ 300 मीटर गहरी खाई थी। लोगों ने बताया की ड्राइवर ने बहुत दिलेरी दिखाई और उन्हीं के कारण वह सब बच गए।
पांवटा साहिब (Paonta Sahib Town in Himachal Pradesh) के डीएसपी ने बताया की ड्राइवर, उसका सहयोगी, और सभी सवारियाँ सुरक्षित है। टीम मौके पर पहुँच गयी थी और सभी सवारियों को आगे रवाना कर दिया गया।
इन्हीं हादसों के कारण पहाड़ों में जाने में एक डर सा बना रहता है। आए दिन लोग खतरों का सामना करते है और कई बार कुछ लोग अपनी जान भी गवा देते है। पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद लेना तो सभी चाहते है परन्तु इन हादसों के कारण अपना मन रोक लेते है।
बारिश के मौसम में पहाड़ों में ज्यादा घटनाएं घटने की संभावना बनी रहती है। तो जरूरी है कि कोई भी यात्री अपनी सुरक्षा का ध्यान रखे और कोशिश करें कि यात्रा में किसी भी प्रकार के नुकसान का सामना नहीं करना पड़े। एक समय की सावधानी जीवन बचा सकती है।