सोशल मीडिया आज के समय में इंसाफ का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। खबरें इतनी जल्दी फैलती है की आपको हर घटना कि जानकारी रहती है। एक ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से फैला था। जहाँ एक लड़की ने टैक्सी ड्राइवर को थप्पड़ों से मारा और सब के सामने बेइज्जत किया।
उस लड़की का नाम प्रियदर्शनी है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के द्वारा लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। लड़की का कहना है कि गलत उसके साथ हुआ है। प्रियदर्शनी को पुलिस ने थाने बुला कर पूछताछ की।
लकड़ी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह चाहती है की दोनों तरफ से जल्दी ही मामला सही हो जाए। लड़की ने बताया कि मारपीट उसके साथ हुई है और इनकी वीडियो भी लोगों के पास जरूर होंगी। परन्तु ऐसी कोई वीडियो अभी तक देखने को नहीं मिली है।
प्रियदर्शनी ने कहा कि वह नहीं चाहती की दोनों पक्षों में से किसी का भी करियर ख़राब हो। देखने में लग रहा है की प्रियदर्शनी की बयान में जिस तरीके से बदलाव आया है। वह अब पुलिस से डर चुकी है।
मौके वारदात पर खड़े लोग से जब बात हुई तो लोगों ने बताया कि लड़की वहां कई बार आती-जाती देखने को मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि लड़की की ऐसे छोटी मोटी लड़ाई लोगों से आए दिन होती रहती है। इस बात का जवाब देते हुई लड़की ने कहा कि यह एक गैंग है जो इनके पीछे पड़ी हुई है और इन्हें परेशान कर रही है।
मामले मे पीड़ित टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि उन्हें अपने घर से यही शिक्षा मिली है कि औरतों की इज्जत करें और उन पर हाथ ना उठाए। पीड़ित पूरे मामले में चुप चाप पीटता रहा और केवल यह कहता रहा कि अगर लड़की होती तो मैं बताती ।
इस खबर के बाद पुरुष व महिलाओं के बीच समानता का मुद्दा भी उठ चूका है। लोग यह बताना चाहते है कि सम्मान उसी लड़की का करो जो सम्मान के लायक हो। क्योंकि न ही हर लड़की मासूम होती है और नहीं हर लड़का गुनहगार।