चालान : बिना लाइसेंस के कहीं भी चला सकेंगे गाड़ी, बस ध्यान रखिए इन दो बातों का

बिना ड्राइविंग लाइसेंस अर्थात बिना डीएल के वाहन चलाना यातायात नियमों के खिलाफ है और ऐसे करने पर आपका चालान कट सकता है. यह आपराधिक गतिविधि भी मानी जाती है जिसके तहत आपको जुर्माने के साथ सजा भी हो सकती है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस को इस मामले पर कार्यवाही करने का पूरा अधिकार है. कई बार कुछ लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जानबूझकर गाड़ी चलाते हैं.

तो वहीं कई बार ऐसा होता है कि हम अनजाने में अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना भूल जाते हैं और ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ कर चालान कटवा लेते हैं. फिर जब ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी रुकवाती है और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहती है तो आप कुछ नहीं कर पाते और शायद अपनी मासूमियत की सफाई पेश करने में भी असक्षम हो जाते हैं. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है.

इसीलिए अगर आप भी चाहते हैं कि जब कभी आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ ले जाना भूल जाएं और चालान से बच सके तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. चालान से बचने के लिए सबसे पहले तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि आप किसी क्षेत्र विशेष में कहां-कहां गाड़ी चला सकते हैं! यदि आप ऐसे स्थानों पर गाड़ी दौड़ाते हैं जहां ड्राइव करना वर्जित है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के होते हुए भी चालान से कोई नहीं बचा सकता.

इसके अलावा यदि आप गाड़ी अनुमति प्राप्त स्थानों पर ठीक ढंग से चलाते हैं और किसी स्थिति में अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना भूल जाते हैं, तो सरकार ने इस हेतु भी एक व्यवस्था कर रखी है जिसके बारे में आप को ध्यान होना चाहिए. दरअसल ऐसे कई मामलों का संज्ञान लेते हुए सरकार ने एक एप्लीकेशन का विकास किया है जिसका नाम है ‘डिजिलॉकर.

आपको मालूम होना चाहिए कि आप अपने लाइसेंस को डिजिलॉकर में अपलोड कर सकते हैं. जहां आपके ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी सेव हो जाती है. इसीलिए आप अपने मोबाइल फोन में अपने लाइसेंस को साथ रख सकते हैं. जहां जहां आप मोबाइल फोन लेकर जाएंगे वहां वहां आप का लाइसेंस भी आपके साथ चलेगा. आपको बता देंगे डिजीलॉकर एक सरकारी ऐप है. जिसे इसी उद्देश्य से तैयार किया गया है कि कोई भी नागरिक अपने आवश्यक दस्तावेजों को पेपरलेस तरीके से साथ में ले जा सके.