जहां एक तरफ आए दिन दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़ रहे हैं और बेटियों को दहेज के लिए टॉर्चर करके जिंदा जलाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस मान्यता का खंडन करने के लिए तुले हुए हैं.
कुछ दिनों पहले ही हरियाणा से एक मामला सामने आया था जब अमीर पिता ने अपनी बेटियों को कई किलो सोना और लाखों रुपए की गाड़ियों सहित लाखों कैश भी दिया था.
वहीं दोबारा हरियाणा से एक और मामला सामने आया है जब दूल्हे ने दहेज लेने से ही इंकार कर दिया. हाल ही में हरियाणा के करनाल क्षेत्र से यह अनूठा मामला सामने आया है.
कुछ दिनों पहले औगंध गांव में एक शादी संपन्न हुई है. जिसमें दुल्हन पक्ष में दूल्हे पक्ष को 11 लाख रुपए समेत दहेज का सारा सामान विवाह में दिया था, लेकिन दूल्हा पक्ष ने पैसे और दहेज लेने से मना कर दिया.
उन्होंने दहेज के तौर पर दी गई हर छोटी मोटी रकम वापस दे दी. जिसके बाद से इस मॉडर्न दूल्हे की खूब सराहना हो रही है. जानकारी के लिए बता दें कि दूल्हा कैथल गवर्नमेंट कॉलेज में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर है.
मीडिया रिपोर्ट्स ने जब उनके साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही उनके विचार दहेज के खिलाफ थे. लेकिन इस दहेज प्रथा के लिए वह घर-घर जाकर लोगों को नहीं समझा सकते थे इसलिए उन्होंने खुद से इसकी शुरुआत करने की ठानी.
दूल्हे का यह भी कहना है कि रिश्ते की बात चलते हैं दुल्हन के घर वालों को दहेज के लिए मना कर दिया गया था लेकिन फिर भी उन्होंने समाज निंदा के डर से सारा दहेज का इंतजाम किया. जिसके बाद दूल्हे के घरवालों ने स्वयं दहेज न लेने की घोषणा कर दी और दी गई सारी राशि लौटा दी.
मीडिया ने जब दुल्हन के साथ बातचीत की तो उनका कहना है कि जहां एक तरफ हो आजकल के लड़के दहेज के लालची होकर लड़कियों पर हर प्रकार की प्रताड़ना करने से नहीं चूक रहे हैं वहीं ऐसी खुली मानसिकता वाला वर पाकर वह बेहद खुश है.
दुल्हन का यह भी कहना है कि उन्हें शुरुआत में ही बता दिया गया था कि दहेज का इंतजाम नहीं करना है लेकिन फिर भी अपनी खुशी से उनके परिवार वालों ने दहेज राशि का इंतजाम किया था.