फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को एक रात में हुआ हुआ 52 हज़ार करोड़ का नुक़सान, पढ़े पूरी खबर..

फेसबुक(Fecebook) के CEO मार्क जुकरबर्ग(Mark Zuckerberg) को रातों–रात भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है, क्योंकि 4 अक्टूबर, सोमवार रात को पूरी दुनिया में एकदम से फेसबुक के सर्वर डाउन हो गए, ना केवल फेसबुक बल्कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य कई टेलीकॉम ऐप एक साथ ही चलने बंद हो गए. जो की पूरी दुनिया में घंटो तक बंद रहे.

इससे CEO को मात्र कुछ ही घंटो में 7 बिल्यन डॉलर का नुकसान हुआ, यानी की भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 52 हजार करोड़ रुपए. इससे मार्क दुनिया के अमीरों की सूची में एक पायदान नीचे पहुंच चुके है. पहले मार्क्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में थे, जबकि अब वो 5वें नंबर पर पहुंच चुके है.

इसके साथ ही फेसबुक के रातों–रात 5 फीसदी शेयर कम हो चुके है, जिससे कंपनी को एकदम से बड़ा झटका लगा है. अब उनकी नेट वर्थ 120.9 अरब डॉलर बचीं है, जो की बिल गेट्स से कम है. मध्य सितंबर से फेसबुक के लगभग 15 फीसदी शेयर कम हो चुके है, ऐसे में ये एक बड़ा झटका है.

हालांकि कुछ घंटो के बाद फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम सही से काम करने लग गए, जिसके बाद मार्क्स जुकरबर्ग ने ट्वीट के द्वारा सर्वर डाउन होने के लिए माफी भी मांगी. उनका कहना है कि “सभी यूजर्स को घंटो तक हुई असुविधा के लिए वे माफी चाहते है, वो जानते है की एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए सभी सोशल साइट्स की गहरी आवश्यकता है. अब वे सुचारू है, सभी यूजर्स उनका आराम से आनंद ले सकते है”.