गरीब समझकर महिंद्रा शोरूम से बाहर भगाया किसान को, आधे घंटे में ही किसान 10 लाख कैश लेकर पहुँचा, मांगनी पड़ी माफ़ी

हम अक्सर लोगों को उनके पहनावे से भांपने की आदत रखते हैं, क्योंकि हमारे समाज में ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति के पास पैसे होंगे उसका पहनावा भी बेहद बढ़िया होगा. लेकिन कहीं बाहर हमारी यह परख गलत निकल जाती है और जिसे हम गरीब समझ बैठते हैं असल में वह काफी ज्यादा अमीर निकल जाता है. ऐसा ही हुआ कर्नाटक के एक शोरूम में.

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के तुमकूर में एक कार शोरूम के सेल्समैन ने एक व्यक्ति को शोरूम से बाहर सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि वह दिखने में काफी गरीब लग रहा था.

व्यक्ति का पहनावा देखकर सेल्समैन ने तो उसे कार की जानकारी देने तक से मना कर दिया, इतना ही नहीं जब व्यक्ति ने सेल्समैन से कहा कि वह यह कार खरीदना चाहता है तो उसे अपमानित करके बाहर का रास्ता दिखा दिया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित का नाम कैंपेगौड़ा आर. एल. है. जो कि पेशे से एक किसान है और अपने खेतों में मौसमी फसलों के अलावा चमेली की व्यवसायिक खेती करते हैं. लेकिन किसान ने भी सेल्समैन को उसकी नानी याद दिलाने की ठान ली थी.

इसी वजह से वह सेल्समैन के अपमान करने के बाद तुरंत 30 मिनट में ही 10 लाख कैश लेकर वापस शोरूम पहुंचा और एसयूवी कार देने को कहा. यह देखकर शायद सेल्समैन के भी हो’श उड़ गए होंगे. घटना शुक्रवार 21 जनवरी की बताई जा रही है.

लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि इसके बावजूद भी कंपनी ने किसान को कार नहीं दी. उसने उसे दो-तीन दिन में डिलीवरी करने का आश्वासन दिया लेकिन बाद में शनिवार और रविवार की छुट्टी का हवाला लेकर काफी देरी कर दी. इसके बाद कैंपेगौड़ा ने शोरूम में काफी हंगामा भी मचाया. इसके बाद केंपेगौड़ा ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई जिसमें उसने अपने साथ हुए अपमान और बेज्जती का सारा हुलिया पुलिस के साथ साझा किया.