ग़दर-2 पर बवाल, शूटिंग लोकेशन के मालिक ने फिल्म निर्माता को पकड़ाया 56 लाख का बिल-

सनी देओल और अमीषा पटेल की आगामी ग़दर का रीमेक गदर-2 देखने के लिए दर्शक बड़े उत्साहित है. आखिर 20 वर्षों बाद दर्शकों की प्रिय फिल्म में एक बार फिर सिनेमा पर प्रसारित होने वाली है.

रोज फिल्म से जुड़ी नई नई खबरें दर्शकों के सामने आ रही है. वही ग़दर के सेट से एक बड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसके बाद ग़दर के मेकर्स आलोचना के शिकार हो रहे है.

दरअसल कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शूटिंग लोकेशन के मालिक ने शिकायत दर्ज करवाई है, लोकेशन के मालिक ने धोखाधड़ी के भी आरोप लगाए हैं.

क्या है शूटिंग से जुड़ा पूरा मामला ?– जानकारी के अनुसार कांगड़ा के पालमपुर के पास भलेड़ गांव में फिल्म की शूटिंग के लिए एक शूटिंग लोकेशन तय की गई थी यह किराए का एक मकान था.

लोकेशन के मालिक के अनुसार शूटिंग के लिए तीन कमरे और एक हॉल बुक किया गया था. उन्हें प्रतिदिन ₹11000 देने का वायदा किया गया था.

लेकिन 10 दिन की शूटिंग के दरमियान उनका पूरा घर इस्तेमाल किया गया केवल इतना ही नहीं घर के अलावा उनकी 2 कनाल की जमीन भी इस्तेमाल की गई. इसके साथ ही साथ उनके बड़े भाई का घर भी इस्तेमाल किया गया.

इस दौरान मेकर्स ने कहा था कि जितना भी अतिरिक्त पैसा होगा उन्हें दे दिया जाएगा. अंत में हिसाब करने पर यह लगभग 56 लाख का बिल बना था लेकिन मेकर्स ने इसे देने से मना कर दिया.

लोकेशन के मालिक का कहना है कि उन्हें जो ₹11000 एडवांस के तौर पर दिए गए थे वह वें वापस लौटाना चाहते हैं. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि उनके साथ हुई इस धोखाधड़ी पर न्याय किया जाए और फिल्म में उनकी लोकेशन को ना दिखाए जाए.

हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता! असलियत में मेकर्स और लोकेशन के मालिक के बीच में क्या समझौता हुआ था? इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.