आनंदपाल की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा के साथ 7 लाख का कुख्यात इनामी काला जठेड़ी भी हुआ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बहुत बड़ी कामयाबी हाँसिल की है। हरियाणा के डॉन काला जठेड़ी की गिरफ़्तारी के कुछ समय बाद ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आनंदपाल की गर्लफ्रेंड अनुराधा को भी हिरासत में ले लिया है। काला जठेड़ी यानि संदीप और अनुराधा चौधरी दोनों ही गैंगस्टर है और दोनों एक साथ काम कर रहे थे।

राजस्थान की लेडी डॉन कही जाने वाली अनुराधा चौधरी एक लम्बे समय तक गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के साथ काम किया। अनुराधा चौधरी आनंदपाल की प्रेमिका रह चुकी है। आनंदपाल की मौत के बाद लेडी डॉन अनुराधा लॉरेंस बिश्नोई की मदद से कुख्यात और इनामी बदमाश काला जठेड़ी के सम्पर्क में आयी।

अनुराधा चौधरी काफी सारे मर्डर व किडनेपिंग केस में मिले हुई थी। अनुराधा को रिवाल्वर रानी के नाम से भी जाना जाता है। यह डॉन आनंदपाल के साथ काम करती थी और खबरों की माने तो यह उनकी गर्लफ्रेंड भी थी। आनदपाल का एनकाउंटर 2017 में राजस्थान के चूरू जिले में हुआ था।

डी.सी.पी (DCP) मनीषी चंद्रा ने बताया कि उन्होंने अनुराधा को गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ़्तारी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई थी। काला जठेड़ी काफी गुनाहों का मुजरिम है। उन्हें दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा की पुलिस बहुत लम्बे समय से ढूंढ रही थी। दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में हुई वारदात के सिलसिले में भी इनका हाथ था जिसमें सुशील कुमार के साथ 15 और लोग गिरफ्तार हुए थे।


राजस्थान पुलिस ने अनुराधा पर 10,000/- का इनाम घोषित किया था। और ANI की रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टर काला जठेड़ी पर 7 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़ काला जठेड़ी की गैंग में 200 से अधिक शूटर शामिल है। इस गैंग से जुड़े कुछ बदमाश विदेश में बैठकर यह गिरोह चला रहे है।

आनंदपाल के एनकाउंटर के दौरान अनुराधा फरार हो गयी थी। उसी के बाद अनुराधा काला जठेड़ी से मिली थी। जानकारी के मुताबिक अनुराधा और काला जठेड़ी एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे। बताया जा रहा है कि अनुराधा के इशारों पर काला जठेड़ी सभी गुनाहों को अंजाम देता था। काला जठेड़ी 2020 में फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था और उसके बाद नेपाल में छुपा था।

इसके अलावा वह किसी और देश में नहीं गया। फरार होने के दौरान वह विदेश नहीं हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मुंबई, राजस्थान व एमपी में छुपा हुआ था। अभी इस ऑपरेशन से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब तक 20 कुख्यात अपराधियों को पकड़ चुकी है। अनुराधा और काला जठेड़ी को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इन दोनों से पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ करेगी।