जरूरत के लिहाज से काफी सारे डॉक्यूमेंट है जिनसे हमें आए दिन काम पड़ता रहता है। वोटर आईडी, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की तरह पैन कार्ड भी उन अहम डाक्यूमेंट्स में शामिल है। बैंकिंग से सम्बंधित कोई भी काम हो पैन कार्ड की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। बैंक से जुड़े ऐसे कई काम होते है जो पैन कार्ड के बगैर संभव नहीं है।
अब हर काम डिजिटल होने के कारण सभी लोग आज बैंकिंग सुविधा का उपयोग करते ही है। अगर हम बैंक के द्वारा पैसों का किसी भी तरह का लेन देन करते है तो एक तय सीमा के बाद हमें पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। दैनिक जरूरत के हिसाब से सभी लोग कार्ड डॉक्यूमेंट को ज्यादातर अपने साथ पर्स में ही रखते है।
अगर ऐसे में आपको बहुत ही जरूरी लेन देन करना है या अपना नया खता खुलवाना है और पैन कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत बिलकुल नहीं है। आज हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाले है। जिस से यदि आपका पैन कार्ड खो जाता है तो आप तुरंत ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
और आप वापस से नया पैन कार्ड घर भी मंगवा सकते है। बस आपको इन कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। अगर किसी का पैन कार्ड कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी होगी।
पैन आपका एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। आप शिकायत दर्ज करवा सकते है कि आपका पैन कार्ड गुम या चोरी हो गया है। सबसे पहले ये स्टेप उठा कर आप खुद को सुरक्षित कर लेंगे। क्योंकि पैन कार्ड का उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण कामों के लिए होता है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड के द्वारा ही सभी के टैक्स की जानकारी रखता है। ऐसे में अगर पैन कार्ड खोने या चोरी होने के बाद उसके गलत इस्तेमाल की वजह से आप किसी लफड़े में पड़ने से बच जाएंगे।
ये भी पढ़ें- जाने ये तरीका, अब Whatsapp के जरिये भी आसानी से बुक कर सकते है कोरोना वैक्सीन के लिए स्लॉट
ये भी पढ़ें- क्या पुलिस के द्वारा गाड़ी की चाबी निकालना कानूनी है? जाने ये ट्रैफिक नियम लागू होता है इस पर
आसानी से डाउनलोड करें E-PAN CARD
E-PAN Card का मतलब होता है पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी। अगर पैन कार्ड कहीं खो गया और आपको पैन कार्ड से सम्बंधित बहुत जरूरी काम पड़ गया। तो ऐसे में परेशान न हो E-PAN Card डाउनलोड कर लें।
- सबसे पहले Income Tax Department की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाए।
- अब आपको यहाँ पर “Instant E-PAN” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर यह ऑप्शन आपको नहीं दिखाई दे रहा है तो Show More (और देखें) पर क्लिक करें। फिर आपको “Instant E-PAN” का ऑप्शन दिख जाएगा।
- अब नया पेज खुलने पर “Get New e-PAN” पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर अपने 12 अंकों के आधार नंबर दर्ज करें। याद रहे आधार नंबर से आपको मोबाइल नंबर जुड़े होने चाहिए।
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
- अब “Confirm” पर क्लिक करें।
- अब सफलता पूर्वक सारी प्रॉसेस होने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर पीडीऍफ़ (PDF) फॉर्मेट में पैन कार्ड आएगा। मेल में आये “e-pan” को डाउनलोड कर लें।
- “e-pan” जनरेट करने और उसे प्राप्त करने की यह प्रॉसेस बिलकुल फ्री है।
ऐसे अप्लाई कर के घर पर मंगवाए पैन कार्ड
इसके लिए आपको कुछ शुल्क भुगतान करना होगा। अगर आप इंडिया में रहते हुए यह पैन कार्ड मंगवाना चाहते है तो आपको 93 रूपये और 18% GST मिलाकर 110 रूपये का भुगतान करना होगा। और अगर यह पैन कार्ड आप विदेश में रहते हुए मंगवाना चाहते है तो आपको GST सहित 1011 रूपये का भुगतान करना होगा।
पैन कार्ड घर पर मंगवाने के लिए आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करना होगा। और यहाँ से आप रीप्रिंट पैन कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।