जाने ये तरीका, अब Whatsapp के जरिये भी आसानी से बुक कर सकते है कोरोना वैक्सीन के लिए स्लॉट

पूरे देश सहित विश्व में कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है। भारत में अब तक कोरोना का टिका लगवाने के लिए कोविन (Co-Win) वेबसाइट या मोबाइल ऐप या आरोग्य सेतु मोबाइल एप की जरूरत पड़ती थी। या फिर गावों में टीकाकरण सेण्टर पर जाकर ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

लेकिन कोविड टीकाकरण को अब और भी आसान कर दिया गया है। अब आप व्हाट्सअप का प्रयोग करते हुए भी आसानी से कोरोना वैक्सीन की बुकिंग का सकते है। इसके लिए अब आपको कोविन (Co-Win) मोबाइल एप या आरोग्य सेतु एप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हालाँकि कोविन और आरोग्य सेतु एप पर पहले की तरह ही बुकिंग जारी है। लेकिन जो लोग यहाँ से बुकिंग करने में परेशानी का सामना कर रहे थे वह अब आसानी से व्हाट्सप्प के जरिये कोरोना वैक्सीन की बुकिंग कर सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov के अनुसार, व्हाट्सप्प के जरिये MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब यूजर को अपने निकटतम कोरोना वैक्सीन सेण्टर का पता लगाने और अपनी कोविड वैक्सीन स्लॉट बुक करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके लिए नए नंबर जारी किये गए है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोगों को इस नयी और आसान सुविधा के बारे बताया है। MyGovIndia के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी गयी कि- ” अब आप व्हाट्सप्प के जरिये भी अपनी वैक्सीन बुक कर सकेंगे। MyGovIndia के हेलडेस्क नंबर पर बुक स्लॉट लिख कर भेजना होगा। उसके बाद OTP से वेरीफाई कर के कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।”

Whatsapp के जरिये इस तरह आसानी से वैक्सीन स्लॉट बुक करें

  • MyGovIndia के कोरोना हेल्पडेस्क नंबर +91-9013151515 को अपनी contact लिस्ट में जोड़े।
  • अब व्हाट्सप्प के जरिये इस नंबर पर ‘Book Slot’ लिखकर भेजें।
  • अब आपको SMS के द्वारा 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें।
  • व्हाट्सप्प के चैट में अब अपनी पसंदीदा तारीख और स्थान, आधार, पिन कोड और वैक्सीन प्रकार चुने।

अगर आपके चुने हुए टीकाकरण सेण्टर पर उस तारीख के लिए आपकी चुनी गयी वैक्सीन उपलब्ध होगी तो आपका स्लॉट सफलतापूर्वक बुक हो जायेगा। अपनी चुनी तारीख के दिन सही समय पर टीकाकरण केंद्र पर जाए और वैक्सीन लगवाएं।

इस तरह से डाउनलोड करने करें कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट

आप कोविड वैक्सीन का सफलतापूर्वक डोज़ लगवाने के बाद व्हाट्सप्प के जरिये ही आसानी से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • MyGovIndia के जो नंबर आपने पहले सेव किये थे। उन्हीं नंबर पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ लिख कर भेजें।
  • प्राप्त OTP दर्ज करें।
  • अब वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।