हाल ही में इनकम टैक्स की रेड में मुख्य रूप से चर्चा का विषय इत्र कारोबारी पीयूष जैन बने हुए हैं. यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लगभग 200 करोड़ रुपए की धनराशि बरामद हुई है.
वही राजस्थान से ऐसी सूचना मिली है कि यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी के दौरान एक समूह से 300 करोड़ से ज्यादा की आय बरामद हुई है.
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी 22 दिसंबर को शुरू हुई थी जिसके बाद समूह के अनेक ठिकानों पर छापेमारी की गई और वहां से करोड़ों की धनराशि बरामद हुई.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की रिपोर्ट के अनुसार–
सीबीडीटी की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में गत 22 दिसंबर को बिजली का सामान बनाने व कर्ज देने के बिजनेस करने वाले दो समूहों पर छापेमारी की गई थी. यह समूह मुख्य रूप से बिजली में प्रयुक्त होने वाले तार सि्वच आदि निर्मित करते हैं और कर्ज भी देते है.
लेकिन इनकम टैक्स की रेड के दौरान इनके पास लगभग 300 करोड़ काले धन संपत्ति की बरामदी हुई है. जानकारी के अनुसार समूह के लगभग 50 से परिसरों पर तलाशी ली गई है जिसमें मुख्य रुप से जयपुर, मुंबई और हरिद्वार है. यह समूह ऊंचे स्तर पर लोगों को ब्याज देता था और उनसे मनमानी रकम वसूल करता था.
केवल इतना ही नहीं यहां लगभग 17 करोड की नकदी और आभूषण भी बरामद हुए हैं. समूह ने लगभग 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का अब तक कोई खुलासा भी नहीं किया है. जबकि समूह अपने फर्जी खर्चों का दावा बताकर टैक्स भरने से बच रही थी.