नेहा कक्कर को हराने वाले “संदीप आचार्य” का निधन, 20 दिन की छोटी बेटी और पत्नी को पीछे छोड़ कर–

मशहूर गायिका नेहा कक्कर की तुलना का दूसरा गायक आज बॉलीवुड में नहीं है, लेकिन हमारे बीच एक ऐसा गायक भी था जिसने नेहा कक्कर को मात दी थी. जिनका नाम था “संदीप आचार्य”.

नेहा कक्कर और संदीप आचार्य दोनों ने “इंडियन आईडल” के सीजन 2- 2006 में हिस्सा लिया था. यहीं से दोनों की फेम शुरू हुई थी. इस कंपटीशन में नेहा तीसरे ही राउंड में शो से बाहर हो गई थी लेकिन संदीप आचार्य इस शो में अंत तक टिके रहे.

संदीप आचार्य की गायकी ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि उस समय संदीप रातो रात ही एक लोकप्रिय चेहरा बन गए. मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले संदीप ने आखिरकार इंडियन आईडल का सीजन 2 जीत लिया.

अपने आप को एक बेहतर सिंगर के रूप में पेश किया. जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में कई गानों में गायकी करने का मौका भी मिला, उस समय संदीप एक गाने का लगभग 4 लाख रुपए लेते थे.

जल्दी आ गए बीमारी की चपेट में :– संदीप आचार्य का करियर कई दिनों तक अपने मुकाम पर रहा लेकिन जल्दी ही उन्हें विफलता का सामना करना पड़ा. इस दौरान संदीप आचार्य ने नम्रता से शादी भी कर ली थी.

यह वक्त 2012 का था जब बॉलीवुड में कई अच्छे गाने देने के बावजूद भी उन्हें दरकिनार किया जा रहा था. कुछ समय बाद ही संदीप आचार्य की किस्मत ने पलटी खाई और उन्हें एक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा, वास्तव में उन्हें पीलिये ने जकड़ लिया था.

लंबे समय तक संघर्ष के बावजूद भी संदीप आचार्य की सेहत में कोई सुधार नहीं था. इस बार और उनकी पत्नी नम्रता गर्भवती भी थी. उनके परिवार जनों को उम्मीद थी कि संदीप जल्दी ही ठीक हो जाएंगे.

लेकिन उनकी तबीयत दिनों दिन बिगड़ रही थी. आखिरकार 15 दिसंबर 2013 को गुडगांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती संदीप आचार्य ने दम तोड़ दिया और इसी के साथ बॉलीवुड के एक गायक की कहानी समाप्त हो गई.

इसमें सबसे ज्यादा अफसोस की बात यह है कि संदीप आचार्य की मृत्यु से मात्र 20 दिन पहले ही उनकी पत्नी नम्रता ने एक बेटी को जन्म दिया था, संदीप आचार्य की बेटी कभी अपने पिता का दीदार भी नहीं कर पाई.