जयपुर के फाइव स्टार होटल से हुए ढाई करोड़ के गहने चोरी, पीड़ित आया था अपने रिश्तेदार की शादी में-

राजस्थान की राजधानी में एक होटल से करोड़ों के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. राजधानी जयपुर में एक चोर बड़ी आसानी से होटल स्टाफ के सामने करोड़ों के गहने चोरी कर ले गया, उसने बड़ी आसानी से सभी की आंखों में धूल झोंक दी. चोरी करने के घंटों बाद पीड़ित की शिकायत करने पर होटल स्टाफ होश में आया, तब जाकर सभी को अपनी गलती का एहसास हुआ. शहर में सभी की आंखों के सामने ऐसी घटना को अंजाम देने के बाद आसपास के लोग सकते में आ गए हैं.

पीड़ित आया था अपने रिश्तेदार की शादी में शरीक होने– जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी राहुल भाटिया‌ मुंबई से अपने एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने जयपुर आया था. राहुल भाटिया एक सफल बिजनेसमैन है और मुंबई में उनका एक्सपोर्ट का बिजनेस है. जबकि जयपुर में उनके एक रिश्तेदार ने डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) का प्लान बनाया था, जिसमें राहुल को भी शरीक होने का न्योता मिला था.

जयपुर पहुंचकर राहुल भाटिया जयपुर में JLN रोड पर स्थित एक फाइव स्टार होटल में रुके थे. राहुल अपनी पत्नी के साथ शादी में शरीक होने के लिए आए थे. जिसके बाद 25 नवंबर को शाम 7:00 बजे राहुल भाटिया अपनी पत्नी के साथ शादी के संगीत में शरीक होने के लिए सिरसी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन के लिए निकल गए. राहुल भाटिया की पत्नी ने होटल के कमरे में ही एक लॉकर में अपने डायमंड के गहने और कुछ पैसे रखे थे.

जिसके बाद दोनों मियां बीवी संगीत में शरीक होने के लिए रवाना हो गए. रात 12:00 बजे राहुल भाटिया अपनी पत्नी के साथ वापस होटल पहुंचे. लेकिन जब राहुल पहुंचे तो उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था, उन्होंने होटल स्टाफ को बुलाया और दरवाजा खुलवाया. कमरे में जब उनकी पत्नी ने लॉकर खोलने की कोशिश की तब उनका लॉकर भी नहीं खुला, जिसके बाद वापस होटल स्टाफ ने उनका लॉकर खोला.

जैसे ही उन्होंने लॉकर खोल कर देखा तो उन्होंने पाया कि लॉकर में रखे उनके डायमंड के गहने और ₹95000 चोरी हो चुके हैं. घटना से आहत दंपत्ति ने होटल स्टाफ को खरी-खोटी सुनाई जिसके बाद उन्होंने जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. राहुल भाटिया की शिकायत के बाद जवाहर नगर थाने ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दंपत्ति ने होटल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है, साथ ही उनका सामान जल्दी से जल्दी लौटाने की मांग की है.

चोर “राहुल भाटिया” बनकर घुसा था कमरे में:– जानकारी के अनुसार जब राहुल भाटिया अपनी पत्नी के साथ संगीत में शरीक होने के लिए चले गए थे. तो उसके कुछ समय बाद राहुल भाटिया जैसी कद काठी एक व्यक्ति मास्क लगाए वापस होटल पहुंचा. उसने कहा कि मैं राहुल भाटिया हूं, मैंने होटल में कमरा बुक कर रखा है और मैं कमरे में अपनी चाबी भूल गया हूं. जिसके बाद होटल स्टाफ ने उसके कहने पर कमरे का दरवाजा खोल दिया.

होटल स्टाफ चोर की इस साजिश को नहीं पकड़ सका. जब चोर कमरे में पहुंचा तो उसने कहा कि उसकी पत्नी ने गहने मंगवाए हैं, इसलिए उसे लॉकर का दरवाजा खोलना है. होटल स्टाफ ने दोबारा उसकी बात मान ली और लॉकर खोल दिया, जिसके बाद चोर ने बड़े इत्मीनान से सारे गहने और पैसे इकट्ठा कर लिए और होटल स्टाफ के सामने से वह सारा सामान ले गया. जबकि आसपास खड़े किसी भी व्यक्ति को इस बात की भनक तक नहीं लगी.

CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर:– होटल स्टाफ की इतनी बड़ी लापरवाही के बाद उन पर मुकदमा दायर किया गया है. पुलिस ने जांच पड़ताल में होटल के सभी कैमरे खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने चोर को कैमरे में कैद किया है. हालांकि चोर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है, जिसकी वजह से उसका चेहरा देख पाना मुश्किल है. राहुल भाटिया के अलावा वह चोर दूल्हा दुल्हन के कमरे के आसपास में घूमता पाया गया है, इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर ने पहले पता लगाया होगा कि किस कमरे में ज्यादा गहने है.

हालांकि पुलिस लगातार होटल स्टाफ और इवेंट मैनेजमेंट से बात कर रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा का कहना है कि हमारी टीम जल्दी से जल्दी ही चोर को पकड़ने की पूरी कोशिश करेगी. यह चोर शादी में आए किसी मेहमान का जान पहचान वाला लगता है, बरहाल उसको ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है.