टीना डाबी (Tina Dabi) और अतहर आमिर (Athar Aamir Khan) की शादी ने सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियाँ बटोरी थी। इनकी शादी में बड़े राजनीति नेताओं ने भी अपनी हाजिरी दी। इनकी जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते थे और इन्हें अपना आइडल भी मानते थे। इन दोनों ने आपसी मंजूरी के साथ कोर्ट में डाइवोर्स की अपील डाली थी और अब उस अपील को मंजूरी मिल चुकी है।
अब यह दोनों अलग हो चुके है और जयपुर के फैमली कोर्ट ने भी इनकी इस अर्जी को मंजूरी दे दी है। इन दोनों की प्रेम कहानी एक रोमांटिक फिल्म की तरह थी। 2015 में टीना ने यू.पी.एस.सी. (UPSC) की थी। टीना डाबी (Tina Dabi) की UPSC में 1st रैंक आयी थी और उसी साल अतहर आमिर (Athar Aamir Khan) ने दूसरे स्थान पर टॉप किया था।
इसके बाद दोनों की ट्रेनिंग एक साथ एक ही जगह हुई थी। फिर ट्रेनिंग के दौरान ही इनके बीच नजदीकियां बढ़ती गयी और इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। फिर इनका ट्रेनिंग समय पूरा होने के बाद इन दोनों ने शादी के फैसला कर लिया और साल 2018 में इन्होने शादी कर ली।
टीना डाबी और अतहर आमिर कई बार चर्चा में आये है। पहली बार लोगों के सामने तब आये यह जब इन्होने IAS टॉप किया था। फिर उसके बाद जब दोनों में प्यार हुआ और शादी की। उसके बाद यह कपल बहुत खुश नज़र आता था।
इनको कई त्योहारों पर साथ में जश्न मानते हुए देखा गया। होली दिवाली ईद जैसे मौकों पर साथ में तस्वीरें साझा करते थे। इन कपल को साथ देख कर इनके चाहने वाले भी बहुत खुश होते थे।
शादी के बाद सोशल मीडिया पर जीतना लोगों ने देखा उसके हिसाब से कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता था कि इस जोड़ी का भी कभी तलाक हो सकता है। लेकिन इनके चाहने वालों के लिए यह बड़ा ही दुखद है और अभी जब इनका तलाक हो रहा है तो खबरें सुर्ख़ियों में है।
इनके शादी के समय भी पूरे भारत में इनके अलग अलग धर्म को लेकर बहुत बाते कही। कई सामाजिक संस्थाओं ने इनके धर्म को लेकर इनकी शादी का विरोध भी किया था। लोग इस शादी को लव जिहाद का नाम दे रहे थे।
जहां लोग लव जिहाद पर बहस कर कर थे वहां यह दोनों, लोगों और समाज के लिए एक उदाहरण के तौर पर सामने आए थे। जिन्होंने कहा था कि इन्हें इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ता, इनका प्यार धर्म और जाती से कई ऊपर है।
आज से करीब 9 महीने पहले दोनों ने आपसी मंजूरी के साथ जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली थी। लेकिन इन्होने कोई ठोस वजह नहीं बताई जिसके कारण इनका तलाक हो रहा है। अर्जी में इन्होंने यह कहा कि हम दोनों के विचार मिलते नहीं है और हमें तलाक चाहिए।
9 महीने की लम्बी सुनवाई के बाद जयपुर की फैमिली कोर्ट ने इनकी तलाक को मंजूरी दे दी। इनकी शादी बड़े शानदार तरीके से हुई थी। शादी में बड़े मंत्री, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी शामिल हुए थे।
शादी के बाद टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के नाम में खान सरनेम जोड़ लिया था। और इंस्टाग्राम के प्रोफाइल बायो में टीना ने कश्मीरी बहु भी लिखा था।
लेकिन कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी देने से पहले टीना ने खान सरनेम हटा दिया व बायो से कश्मीरी बहु भी हटा दिया। इस समय अतहर आमिर ने भी टीना को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया। दोनों का अलग धर्म होने के कारण बहुत सी खबरें बनी थी।
परन्तु इस सब से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और दोनों ने जिंदगी एक साथ गुजारने का फैसला किया। हजारों लोगों के आदर्श आईएएस (IAS) कपल ने अलग होने का फैसला किया और कोर्ट ने भी मंजूरी दे दी। अब यह दोनों एक साथ नहीं है।
हंसमुख चेहरे वाली टीना डाबी की जोड़ी देख सोशल मीडिया पर लोग बहुत खुश होते थे। लोग इन्हें एक साथ देखना बहुत पसंद करते थे और इनके फैंस के लिए यह एक बुरी ख़बर साबित हुई है। यह दोनों आईएएस अफसर राजस्थान कैडर के है। इस समय टीना डाबी की पोस्टिंग जयपुर में है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। और अतहर आमिर खान की पोस्टिंग इस समय जम्मू कश्मीर में नियुक्त की गई है।