नए साल को कटरा के वैष्णो देवी धाम पर जो हादसा हुआ वह बेहद दुखदाई था. रिपोर्ट के अनुसार हादसे में 12 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो चुके थे. जैसा कि बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला मंदिर के गर्भ गृह के पास मची भगदड़ के कारण हुआ था, जिसमें मासूम श्रद्धालु कुचले गए.
हादसे में जान गवाने वाले श्रद्धालुओं में से एक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली थी जिनका नाम श्वेता सिंह था. श्वेता अपनी छोटी बहन के साथ वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंची थी उसके साथ उसकी ही सोसाइटी के कुछ अन्य लोग भी थे.
बताया जा रहा है कि श्वेता सिंह स्वयं एक इंटीरियर डिजाइनर थी और नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक कंपनी में सीनियर इंटीरियर डिजाइनर के पद पर कार्यरत थी. वह 2007 से इस काम को कर रही थी और इसीलिए अपने आसपास के क्षेत्र में जानी जाती थी.
श्वेता कई वर्षों से गाजियाबाद में ही अपने परिवार के साथ रह रही थी, उनके पति का नाम विक्रांत सिंह है. जो वर्तमान में इंडोनेशिया में मर्चेंट नेवी के लिए कार्यरत है. माता रानी की परम भक्त होने के कारण श्वेता सिंह 26 दिसंबर को छुट्टी लेकर अपनी बहन सरिता और सोसाइटी के छह अन्य लोगों के साथ बस में यात्रा करने निकली थी.
लेकिन कौन जानता था कि उनके साथ इतना भयानक हादसा होगा और वह वापस कभी अपने परिवार से नहीं मिल पाएगी! श्वेता की मौत की शिनाख्त होने के बाद उनके परिचित दीवान सिंह ने श्वेता के परिवार वालों को उनकी मौत की खबर दी, जिस वजह से उनके पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
उनकी छोटी बहन सरिता को भी शरीर में गंभीर चोटें लगी हुई है और वह भी कटरा के अस्पताल में भर्ती है. अपनी बेटी की मौत की खबर सुनने के बाद उनका परिवार गाजियाबाद से बॉडी ले जाने के लिए रवाना हो चुका है लेकिन उनके पति विक्रांत के समय से पहुंचने के कोई ठिकाने अभी भी नहीं है.